Move to Jagran APP

तिलकराज बेहड़ ने भी नैनीताल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्‍छा

होर्डिंग लगाने के बाद शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए टिकट की इच्छा जता दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 13 Jan 2019 01:26 PM (IST)
Hero Image
तिलकराज बेहड़ ने भी नैनीताल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्‍छा
हल्द्वानी, जेएनएन : होर्डिंग लगाने के बाद शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए टिकट की इच्छा जता दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी को भी अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। अब पार्टी के निर्णय का इंतजार रहेगा।

नैनीताल रोड स्थित होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बेहड़ ने कहा कि वह 1991 से विधानसभा के सात चुनाव लड़ चुके हैं। इस क्षेत्र की जनता की लगातार सेवा में हैं। एक बार फिर वह सेवा करने का मौका मांग रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि पार्टी उनके बारे में उचित निर्णय लेगी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, त्रिंवेंद्र सरकार में वकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो भी वादे किए थे, अब वह जुमले में तब्दील हो गए हैं। वार्ता के दौरान परमजीत सिंह कोहली संटी, नरेंद्र जीत सिंह रोडू, मुकुल बल्यूटिया आदि मौजूद थे। प्रेस कान्फ्रेंस में महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के शामिल न होने पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी। इस पर बेहड़ का जवाब था, मैंने उन्हें फोन कर प्रेस कान्फ्रेंस में उपस्थित होने का अनुरोध किया था, लेकिन वह नहीं आए। क्यों नहीं आए, इसके बारे में उन्हें नहीं पता।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन के बाद केवल एक ही बैठक कर पाएंगे नए ब्लाॅक प्रमुख

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव : बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में करने की कोशिश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।