By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Feb 2019 06:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में बुधवार को एक के बाद एक पुलिस की तीन क्लासें चली। सबसे पहले स्कूल प्रबंधकों, फिर बैंकों के प्रबंधक और उसके बाद शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधकों की बैठक के दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि बच्चों को थाने-चौकियों में बतौर शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाना चाहिए। इससे उनके अंदर पुलिस के प्रति विश्वास जागेगा। वह पुलिस के सिस्टम को जान सकेंगे। वहीं, महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करने के लिए महिला दारोगा व सिपाहियों को स्कूल भेजा जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने व नशे के खिलाफ गोष्ठी में चर्चा के बाद एसएसपी ने तमाम निर्देश भी दिए। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल आदि मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधकों को निर्देश
-बस व वैन में कैमरा लगाने के साथ एक महिला कर्मी जरूर नियुक्त करें।
-मुख्य गेट व टॉयलेट के बाहर सीसीटीवी होना चाहिए। -नाबालिग दोपहिया लेकर स्कूल न आएं। यह जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी।
-बच्चों के बैग रोजाना चेक करें। नशे से जुड़ी सामग्री मिलने पर तुंरत परिजनों को सूचित करें।
-नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का सहयोग करें। स्कूल के आसपास घूमने वाले संदिग्धों की जानकारी दें।
-अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान पुलिस बच्चों व परिजनों को जागरूक करेंगे। बैंक प्रबंधकों को निर्देश -खराब कैमरों को ठीक कर हर हाल में गार्ड नियुक्ति करें। -सुरक्षा कर्मियों की सूची पुलिस तक पहुंचाएं। नाइट पेट्रोलिंग में पुलिस चेकिंग करेगी। -बैंक के बाहर सीसीटीवी इस तरह फिट होना चाहिए, जिससे पूरी सड़क कवर हो जाए। घटना के दौरान पुलिस को इससे मदद मिलेगी। -बैक व एटीएम के बाहर लगने वाले फड़-ठेली की जानकारी पुलिस से साझा करें। -मजदूर व बाहरी लोगों को लगाकर अगर बैंक में किसी तरह का काम करवाया जा रहा है तो पुलिस को पहले जानकारी देनी होगी। -बैंक में बेवजह घूम रहे लोग टप्पेबाजी के लिप्त हो सकते हैं। लिहाजा कर्मचारियों को सतर्क रखा जाए। ट्रांसपोर्टरों को निर्देश -ट्रांसपोर्ट कारोबारी अपने प्रतिष्ठान के आसपास कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। -नो-एंट्री के टाइम पर बड़े वाहनों को किसी हाल में शहर की ओर न भेजे। -टीपीनगर शहर से अलग बसा है। यहां किसी भी संदिग्ध के देखे जाने पर तुंरत पुलिस को सूचित करें। -नियमों के मुताबिक वाहन में माल भरें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।