Move to Jagran APP

Nainital में अचानक छाई धुंध, दीवाली के बाद भारी संख्‍या में उमड़े सैलानी; बोटिंग करने वालों का लगा तांता

Uttarakhand Tourism नैनीताल में दिवाली के बाद पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है। रविवार को शहर के चारों ओर पर्यटक वाहनों की भरमार रही और पर्यटन स्थल पर्यटकों से खचाखच भरे रहे। नैनी झील में नौका विहार करने वालों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। स्नो व्यू राजभवन चिड़ियाघर हिमालय दर्शन और केव गार्डन में भी दिन भर भीड़ रही।

By kishore joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 03 Nov 2024 07:35 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Tourism: नगर के चारों ओर पर्यटक वाहनों की भरमार। जागरण
जागरण संवाददाता, नैनीताल । Uttarakhand Tourism: सैलानियों का सैलाब दीवाली के बाद उमड़ने लगा है। रविवार को नगर के चारों ओर पर्यटक वाहनों की भरमार रही, पर्यटन स्थलों में पर्यटक भारी संख्या में पहुंचे हुए थे। अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे पैक रहे। नैनीझील में नौका विहार करने वाले सैलानियों का पूरे दिन तांता लगा रहा।

स्नोव्यू, राजभवन, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन व केव गार्डन में पूरे दिन भीड़ रही। नगर के समीपवर्ती पर्यटन स्थल खुर्पाताल, सरिताताल, पंगोट व कैंची धाम में भी सैलानियों की आमद काफी बढ़ चली है।

दोपहर बाद कई पर्यटक वापस भी लौटने लगे। जिससे रोडवेज स्टेशन में यात्रियों का तांता लगा रहा। बस में सीट पाने को पर्यटकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक जब तक महानगरों में वायु प्रदूषण चढ़ा रहेगा, तब तक सैलानियों की आमद बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: ...तो क्‍या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्‍या कहती है मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी?

सरोवर नगरी में धुंध के साथ छाया कोहरा

सरोवर नगरी में रविवार को दोपहर बाद धुंध के साथ कोहरे ने दस्तक दी। वहीं दोपहर से पहले धूप में बैठना असहनीय हो गया था। लेकिन नगर में सुबह शाम की ठंड बनी हुई है। सुबह का मौसम देख प्रतीत हो रहा था कि मौसम सुहावना बना रहेगा। चटक धूप इसकी गवाही दे रही थी, लेकिन दोपहर बाद धुंध के साथ छाए कोहरे ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया।

शाम होते ही ठंड महसूस होने लगी। लोग गर्म ऊनी कपड़ों का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए। पंत पार्क, भोटिया बाजार, मालरोड व बड़ा बाजार में गर्म ऊनी कपड़ों की दुकानों में भारी भीड़ नजर आई। नगर में तेज धूप के चलते पारा 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शरदकाल में यह पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा।

जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नगर का न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 68 व न्यूनतम 50 प्रतिशत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- Online Gaming के लिए 10वीं के छात्र ने अपने ही घर में करवाई 40 लाख की चोरी, उत्‍तराखंड में सामने आया चौंकाने वाला मामला

जाम से हाल रहे बेहाल, भवाली रोड पर कई किमी लंबा जाम

रविवार को वापसी करने के साथ ही कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों की खासी भीड़ रही। एक दिन पूर्व की स्थिति को देखते हुए सुबह से ही सेनेटोरियम नैनी बैंड बाईपास में पर्यटक वाहनों को पार्क करवाकर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा गया। जिससे नैनीताल रोड में जोखिया तक कई किमी लंबा जाम लगा रहा।

वहीं शहर के भीतर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। पार्किंग स्थल फुल होने के कारण दिनभर पार्किंग की तलाश में पर्यटक वाहन रेंगते रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।