ट्रैकिंग करने गए मुनस्यारी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया
मुनस्यारी तहसील के भैंसियाताल क्षेत्र में पर्यटक और पोर्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बुधवार की सुबह फंसे हुए सभी 11 लोग मुनस्यारी पहुंच गए।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 08:21 PM (IST)
मुनस्यारी, जेएनएन : मुनस्यारी तहसील के भैंसियाताल क्षेत्र में पर्यटक और पोर्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बुधवार की सुबह फंसे हुए सभी 11 लोग मुनस्यारी पहुंच गए, जहां स्वास्थ परीक्षण के बाद सभी को अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली, हल्द्वानी, देहरादून, पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का एक दल बागेश्वर से ट्रैकिंग कतरे हुए मुनस्यारी के लिए रवाना हुआ। मुनस्यारी के खलियाटॉप से चार किलोमीटर दूर भैंसियाताल नामक स्थान पर दल के सदस्य मार्ग भटक जाने से फंस गए। सूचना मिलने पर रात में ही आइटीबीपी, राजस्व विभाग, पुलिस और मोनाल संस्था की टीम ने अभियान शुरू किया। टीम ने ऊंचाई पर पहुंचकर टार्च की रोशनी जंगल में फेंकी तो जंगल से भी रोशनी का संकेत मिला। जिस पर सर्च टीम मौके पर पहुंच गई।टीम को जंगल में अभिजीत निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, उमेश रावत आवास विकास कालोनी हल्द्वानी, राजेंद्र रौतेला सुंदरबाल देहरादून, पंकज जहांगीर निवासी द्वारिका, दिल्ली, उदयभान चौहान निवासी अशोक नगर दिल्ली, गौरव कानपुर देहात, चैवन निवासी दानपुर पश्चिम बंगाल, पोर्टर परवीन आर्य, मनोज कुमार, त्रिलोक सिंह, नेत्र सिंह सभी निवासी कपकोट बागेश्वर सुरक्षि मिल गए। टीम सभी 11 लोगों को बर्फीले रास्ते से लेकर सुबह मुनस्यारी पहुंच गई। सभी लोगों का स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ परीक्षण कराया गया, जिसमें सभी लोग फिट पाए गए। स्वास्थ परीक्षण के बाद पर्यटकों को उनके गतंव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
पर्यटक दल में शामिल हल्द्वानी के उमेश रावत ने बताया कि अत्यधिक बर्फ पड़ जाने के कारण मार्ग दब गया, जिसके चलते उन्हें मार्ग का पता नहीं चल सका। सभी लोगों ने रात में लकडिय़ां जलाकर शरीर को गर्म रखा और पानी पीते रहे ताकि डिहाइड्रेशन से बच सके। इसका प्रशिक्षण सभी ट्रैकर पूर्व में ले चुके थे।यह भी पढ़ें : प्रेम सिनेमा के पास निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरी, दो मजदूर घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।