Move to Jagran APP

हल्द्वानी में 14 से 17 तक रहेगा रूट डायवर्जन, प्‍लान देखकर ही घर से निकलें

Traffic Diversion in Haldwani हल्द्वानी में 14 से 17 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान और वीकेंड के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर के कई रास्तों पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। बरेली रोड रामपुर रोड और कालाढूंगी रोड से आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:46 PM (IST)
Hero Image
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान और वीकेंड को देखते हुए जारी किया गया डायवर्जन. Jagran
जासं, हल्द्वानी। पुलिस ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व वीकेंड को देखते हुए गुरुवार से रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 14 से 17 नवंबर तक सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

शहर में भारी यातायात दबाव की संभावना को देखते हुए यात्रियों और वाहन चालकों के लिए विशेष डायवर्जन प्लान जारी जाएगा। एसपी यातायात हरबंस सिंह ने लोगों व वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी रोड का डायवर्जन

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा होकर जाएंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होकर नारीमन तिराहा को जाएंगे। यातायात दबाव अधिक होने पर नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से कमलुवागांजा होकर कालाढूंगी से जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन ऊंचापुल/लालडांट तिराहा से डायवर्ट होकर हाइडिल व कालटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा को जाएंगी।
यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में खुदाई के दौरान मिला रहस्‍यमयी शिवलिंग, पहले यहां निकले थे नागराज अब भोलेनाथ; हर कोई हैरान

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले वाहन

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास व काल टैक्स, हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।

कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन

रामनगर व बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा) जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होकर गंतव्य को जाएंगे।

आवश्यक सेवा वाहन भी प्रतिबंधित

14 नवंबर से 17 नवंबर तक यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह से वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि को 12 बजे तक सप्लाई पूरी करनी होगी। 12 बजे के बाद इन वाहनों का आवागमन भी वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें- अब Train में बिना सफर किए ही उठाएं लजीज खाने का लुत्फ, 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं; होगा बेहद खास

काठगोदाम में यातायात दबाव बढ़ने पर

  • काठगोदाम क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ने पर शाम चार बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • अल्मोड़ा, रानीखेत व कैचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी और फिर अपने गंतव्य को जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।