Move to Jagran APP

Train Booking: ट्रेनों में दीपावली व छठ को लेकर अभी से मारामारी, दिल्ली की गाड़ी में सभी सीटें फुल

Train Booking दिवाली और छठ पूजा के लिए ट्रेन बुकिंग शुरू हो गई है। काठगोदाम से दिल्ली देहरादून कानपुर और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर कोच की रिजर्व बुकिंग बंद हो चुकी है। कुछ ट्रेनों के एसी कोच में महज कुछ सीटें बची हैं। यात्रियों के लिए वेटिंग धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है। कई यात्री स्पेशल ट्रेनों के इंतजार में हैं।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 13 Oct 2024 08:01 PM (IST)
Hero Image
Train Booking: कुछ ही दिन में लगभग सभी ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Train Booking: दीपावली और छठ आने में भले अभी कुछ समय बचा हो, लेकिन काम के सिलसिले में दूसरे शहरों में बसे लोगों ने घर आने-जाने के लिए ट्रेनों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।

स्थिति ये है कि दीपावली पर काठगोदाम से दिल्ली, देहरादून, कानपुर व जम्मू तक जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर कोच की रिजर्व बुकिंग बंद हो चुकी है।

कुछ ट्रेनों के एसी कोच में महज कुछ सीटें बची हैं तो उसके लिए भी मारामारी हो रही है। वहीं, दिल्ली की ट्रेनों में भी यात्रियों के लिए वेटिंग धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है। कुछ ही दिन में लगभग सभी ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है।

यह भी पढ़ें- दशहरे पर उत्‍तराखंड के जनजातीय क्षेत्र में नहीं जलाते रावण के पुतले, दो गांवों के बीच होता है 'गागली युद्ध'

कई यात्री स्पेशल ट्रेनों के इंतजार में

ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बनने पर कई यात्री बसों आदि दूसरे विकल्पों में जुट जाते हैं, वहीं कुछ लोग इस इंतजार में रहते हैं कि रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। भारतीय रेलवे हर साल त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाती हैं।

खासकर दीपावली, छठ व होली पर्व में ऐसी ट्रेनें चलाईं जाती हैं। ऐसे में सीटें बुक कराने से चूके यात्री इस बार भी स्पेशल ट्रेनों के इंतजार में हैं। दीपावली एक नवंबर को और छठ पूजा सात नवंबर को होनी है।

यह भी पढ़ें- सावधान! एक फोन कॉल आपको कर देगी कंगाल, 30 से ज्‍यादा लोगों को लगा चूना; सतर्क रहें और ये गलतियां कतई न करें

रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में सीट की स्थिति

  • तिथि -स्लीपर -थर्ड एसी -सेकंड एसी -फर्स्‍ट एसी
  • 29 अक्टूबर - 80 वेटिंग -35 वेटिंग -15 वेटिंग-     छह वेटिंग
  • 30 अक्टूबर-   77 वेटिंग-   53 वेटिंग-    नौ वेटिंग - पांच वेटिंग
  • 31 अक्टूबर -13 वेटिंग-    23 आरएसी-  दो वेटिंग-     एक वेटिंग
  • एक नवंबर -78 आरएसी -19 आरएसी -आठ आरएसी -तीन वेटिंग
  • दो नवंबर-    67 वेटिंग-     एक वेटिंग -34 वेटिंग -12 वेटिंग

संपर्क क्रांति ट्रेन में सीट की स्थिति

  • तिथि-       सेकंड एसी-    चेयर कार
  • 29 अक्टूबर -49 वेटिंग -45 वेटिंग
  • 30 अक्टूबर -109 वेटिंग-    64 वेटिंग
  • 31 अक्टूबर -43 वेटिंग -31 वेटिंग

शताब्दी ट्रेन में सीट

  • तिथि -चेयर कार -एक्जीक्यूटिव क्लास
  • 29 अक्टूबर - सीटें उपलब्ध - 15 वेटिंग
  • 30 अक्टूबर - 72 वेटिंग - रिग्रेट
  • 31 अक्टूबर - 74 वेटिंग - 29 वेटिंग
  • एक नंवबर - दो वेटिंग - चार वेटिंग

(नोट : सीटों की जानकारी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट आइआरसीटीसी से ली है।)

त्योहार पर ट्रेनों में सीट के लिए हर बार ही मारामारी शुरू हो जाती है। स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। काठगोदाम तक मुंबई से एक स्पेशल ट्रेन पहले से चल रही है। जरूरत पड़ी तो इसकी अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। लोग सीट के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल रेलवे

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें