Move to Jagran APP

Train Booking Status: उत्‍तराखंड में तत्काल बुकिंग की व्यवस्था बेपटरी, 40 प्रतिशत टिकट दलालों के हाथ

Train Booking Status उत्तराखंड में तत्काल टिकट बुकिंग की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत टिकट दलालों के हाथों में जा रहे हैं। दलाल रेलवे की व्यवस्था में सेंध लगाकर महज कुछ मिनटों में टिकट हैक कर रहे हैं। वहीं रेलवे के काउंटर से पांच से 10 कन्फर्म टिकट निकल पा रहे हैं।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 03 Nov 2024 02:51 PM (IST)
Hero Image
Train Booking Status: सुबह 10 बजे काउंटर खुलते ही दलाल हैक कर रहे हैं तत्काल टिकट. Concept
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Train Booking Status: त्योहारी सीजन में 40 प्रतिशत रेल टिकट दलालों के हाथों में जा रहे हैं। सुबह 10 बजे तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही दलाल महज कुछ मिनटों में टिकट हैक कर रहे हैं। वहीं, रेलवे के काउंटर से पांच से 10 कन्फर्म टिकट निकल पा रहे हैं। स्थिति यह है कि सुबह से लाइन में लगने वालों के टिकट कन्फर्म नहीं हो रहे हैं।

ऐसे में दीपावली व छठ पर सफर करना दूर के मुसाफिरों के लिए खासा मुश्किल हो रहा है। सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) की टिकट व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है।

टिकटों के दलाल रेलवे की व्यवस्था में सेंध लगा चुके हैं। उनका साफ्टवेयर रेलवे के सिस्टम से तेज चल रहा है। काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी व रामनगर के रेलवे काउंटर पर बैठे कर्मचारी एक मिनट में एक टिकट कन्फर्म कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: ...तो क्‍या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्‍या कहती है मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी?

चंद मिनटों में तत्काल टिकट हैक

वहीं, दूरदराज बैठे कारोबारी 40 से 50 सेकेंड में कन्फर्म टिकट बुक करने में सफल हो रहे हैं। इन कैश मोबिल एडिट, सीकैश नाम के अनाधिकृत साफ्टवेयर चंद मिनटों में तत्काल टिकटों को हैक कर रहे हैं। टिकट बुक करने वाले निजी व इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के एजेंट भी शामिल हैं।

इस पूरे खेल में रेलवे को तो अपना पूरा किराया मिल रहा है, लेकिन आम यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्हें कन्फर्म टिकट के नाम पर निर्धारित किराया के अलावा प्रति टिकट पर 500 से 1500 रुपये तक अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा वह यात्री परेशान हैं, जो मेनुअली टिकट बुकिंग करते हैं।

यह भी पढ़ें- Online Gaming के लिए 10वीं के छात्र ने अपने ही घर में करवाई 40 लाख की चोरी, उत्‍तराखंड में सामने आया चौंकाने वाला मामला

ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ही शुरू होती है टिकटों की बुकिंग

रेलवे काउंटर की पड़ताल करने पर पता चला कि हल्द्वानी व काठगोदाम में प्रतिदिन लगभग 50 टिकट काउंटरों से बुक हो रहे हैं। तत्काल कोटा के टिकटों की बुकिंग ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ही शुरू होती है।

टिकट की दलाली करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाया जाता है। इस तरह की शिकायत फिर आ रही है। इसके संबंध में यात्रियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही दलालों पर कार्रवाई होगी। -  राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।