Move to Jagran APP

Coronavirus: महाराष्ट्र से ट्रक लेकर चला ड्राइवर मिला कोरोना पॉजिटिव, कुमाऊं में 19 पहुंचा आंकड़ा

रुद्रपुर में शनिवार को कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 19 पहुंच गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 04:05 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus: महाराष्ट्र से ट्रक लेकर चला ड्राइवर मिला कोरोना पॉजिटिव, कुमाऊं में 19 पहुंचा आंकड़ा
रुद्रपुर/हल्‍द्वानी, जेएनएन : रुद्रपुर में शनिवार को कोरोना का नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर आठ पहुंच चुकी है, जबकि कुमाऊं में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ बढ़ता हुआ 19 पहुंच गई है। शनिवार को रुद्रपुर में ट्रक चालक को कोरोना संक्रमित पाया गया। यह चालक महाराष्ट्र की एक कंपनी में काम करने वाले अल्‍मोड़ा निवासी युवक को लाया था। कोरोना पॉजिटिव मिला चालक यूपी के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है।

इस तरह जुड़ी कोरोना की कड़ी

23 अप्रैल को कंपनी से माल लेकर ट्रक चालक चला सिडकुल पंतनगर के लिए चला था। उसी ट्रक से युवक भी घर के लिए चल दिया। 29 अप्रैल को रुद्रपुर बॉर्डर पर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया । जांच में 30 अप्रैल को अल्‍मोड़ा निवासी दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला था। पुलिस ने युवक को लाने  वाले ट्रक चालक को शुक्रवार को पकड़कर जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया था। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में चालक कोरोना पीजिटिव मिला है। चालक उत्‍तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर थाना खिरोड़ का रहने वाला है।

कुमाऊं में संक्रम‍ितों की संख्‍या 19 हुई 

कुमाऊं में कोरोना संक्रमि‍तों की संख्‍या 19 हो गई है। नैनीताल जिले में सर्वाधिक 10 मामले सामने आए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में आठ और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मिल चुका है। नैनीताल जिले में 24 अप्रैल के बाद कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। कुमाऊं मंडल के तीन जिले और गढ़वाल मंडल के चार जिले कोरोना से मुक्त हैं। उत्तराखंड में करीब 65 फीसद लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तराखंड में कुल 11 हॉस्पाॅट

उत्तराखंड में दस हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। देहरादून में सर्वाधिक सात स्पॉट चिन्हित हैं। जिनमें भगत सिंह कॉलोनी, कार्गी ग्रांट पटेल नगर, झाबरवाला डोइवाला, केशवपुरी बस्ती डोइवाला, मुस्लिम कॉलोनी कच्च कॉलोनी सदर तहसील, आजाद नगर कॉलोनी आइएसबीटी देहरादून और बीस बीघा कॉलोनी नगर निगत ऋषिकेश हॉस्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं । वहीं हरिद्वार में तीन हॉटस्पॉट गांदीखता तहसील, ज्वालापुर तहसील और पनियाला तहसीन रुड़की हैं। नैनीताल जिले में बनभूलपुरा को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कोरोना से पहली मौत, ऋषिकेश एम्स में भर्ती थी लालकुआं की महिला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।