Move to Jagran APP

सर्व शिक्षा अभियान की कछुआ चाल : सत्र समाप्ति से 52 दिन पहले 76 लाख जारी

एसएसए का यह बजट सत्र समाप्ति से ठीक पहले उस समय जारी हुआ है, जब बच्चों की वार्षिक परीक्षा होनी है। बजट में बच्चों का शैक्षिक भ्रमण और बाल व दीवार पत्रिका के प्रकाशन जैसे काम होने हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 08 Feb 2019 12:29 PM (IST)
Hero Image
सर्व शिक्षा अभियान की कछुआ चाल : सत्र समाप्ति से 52 दिन पहले 76 लाख जारी
गणेश पांडे, हल्द्वानी। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के लिए संचालित सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की सुस्त चाल बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। शैक्षिक सत्र 2018-19 बीतने के 52 दिन पहले विभिन्न गतिविधियों के लिए 76 लाख रुपये से अधिक का बजट जारी किया गया है। एसएसए का यह बजट सत्र समाप्ति से ठीक पहले उस समय जारी हुआ है, जब बच्चों की वार्षिक परीक्षा होनी है। बजट में बच्चों का शैक्षिक भ्रमण और बाल व दीवार पत्रिका के प्रकाशन जैसे काम होने हैं। हालांकि कुछ बजट स्कूल परिसर को सुंदर पेटिंग से सजाने व बच्चों के लिए खेल सामग्री खरीदने में व्यय होगा।

दीवार पत्रिका के लिए 10 रुपये प्रति छात्र : छात्र-छात्राओं के क्षमता विकास के लिए शिक्षकों की सहायता से बाल पत्रिका व दीवार पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। स्कूल स्तर पर प्रति छात्र 10 रुपये की दर से 3.29 लाख व ब्लॉक स्तर पर पांच रुपये प्रति छात्र की दर से 1.64 लाख दिया गया है। कई स्कूलों में नियमित रूप से दीवार पत्रिका निकल रही है।

एक ब्लॉक से 50 बच्चे करेंगे भ्रमण : शैक्षिक भ्रमण के तहत बच्चे उच्च शिक्षण संस्थाओं, प्रयोगशालाओं, साइंस म्यूजियम, इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज, पौराणिक व एतिहासिक स्थानों के बारे में जानेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में 50 विद्यार्थियों के लिए 10 हजार का बजट रखा है।

खेल मैदान नहीं, सामग्री खरीदेंगे : अधिकांश स्कूलों में खेल मैदान नहीं हैं, लेकिन एसएसए के तहत खेल सामग्री खरीदने के लिए प्राथमिक में प्रति विद्यालय पांच हजार, उच्च प्राथमिक में 10 हजार रुपये दिया गया है।

किस मद में कितनी राशि जारी

बाल पत्रिका, दीवार पत्रिका    4,93,500

शैक्षिक भ्रमण                  80,000

दीवार चित्रांकन                80,000

खेल सामग्री                   69,75,000

कुल                          76,28,500

यह भी पढ़ें : कृमि मुक्ति दिवस : जिले के तीन लाख 64 हजार बच्चे आज खाएंगे एल्बेंडाजोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।