चरस तस्करी में दो अभियुक्तों को साढ़े तीन साल कैद, दस-दस हजार जुर्माना भी लगाया nainital news
द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस राकेश कुमार सिंह की कोर्ट ने चरस तस्करी में दोषी करार दो अभियुक्तों को तीन साल छह माह की कैद सुनाई
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 09:17 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस राकेश कुमार सिंह की कोर्ट ने चरस तस्करी में दोषी करार दो अभियुक्तों को तीन साल छह माह का कारावास व दस-दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। सजा सुनाने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस चेकिंग में पकड़े गए थे अभियुक्तअभियोजन के अनुसार 24 दिसंबर 2016 को हल्द्वानी बनभूलपुरा पुलिस चेकिंग पर थी तो किदवई नगर रेलवे स्टेशन तिराहे की ओर से आ रहे बाइक सवारों को रोका। चेक करने पर उनके पास चरस बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्त थान सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी पनियाली बिठौरिया, पोस्ट कठघरिया, थाना मुखानी के पास से 152 ग्राम व साहिब सिंह उर्फ मनप्रीत पुत्र राजवीर सिंह निवासी अब्बू सरदार के घर के पास राजपुरा, थाना हल्द्वानी के पास 120 ग्राम चरस बरामद की।
सात गवाहों की गवाही बनी अहम
पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। चार्जशीट दाखिल करने के बाद ट्रायल चला। अभियोजन की ओर से एडीजीसी पूजा साह द्वारा आरोप साबित करने के लिए सात गवाह पेश किए गए। गुरुवार को कोर्ट ने अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस सुनने व साक्ष्यों के अवलोकन के बाद दोनों अभियुक्तों क्रमश: थान सिंह व मनप्रीत को साढ़े तीन साल कारावास व दस-दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई।
यह भी पढ़ें : नेपाल के कैसिनो में भारतीयों को लोन बांटकर बर्बाद करने वाले 25 लोगों को पुलिस ने दिया नोटिस
यह भी पढ़ें : घर में चल रही थी बिटिया के शादी की तैयारी, जेवर व नकदी चुरा ले गए चोर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।