Uttarakhand Lockdown Day 9 : इंडेन गैस एजेंसी के दो कर्मचारी अवैध रीफिलिंग करते गिरफ्तार
लॉकडाउन के बीच भी अवैध गैस रीफिलिंग धंधा चरम पर है। गुरुवार को लोगों की शिकायत पर तिकोनिया पहुंची पुलिस व पूर्ति विभाग की टीम ने अवैध रीफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ किया।
हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन के बीच भी अवैध गैस रीफिलिंग धंधा चरम पर है। गुरुवार को लोगों की शिकायत पर तिकोनिया पहुंची पुलिस व पूर्ति विभाग की टीम ने अवैध रीफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ किया। इसमें हल्द्वानी इंडेन गैस एजेंसी के दो कर्मचारी लिप्त पाए गए। जिनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तिकोनिया स्थित फॉरेस्ट कंपाउंड में बीते कुछ दिनों से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों से अवैध रीफिलिंग का खेल चल रहा था। लॉक डाउन के सन्नाटे की वजह से स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गयी। तुरंत सूचना पूर्ति विभाग को दी गयी। गुरुवार सुबह पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल व भोटियापड़ाव चौकी की चीता पुलिस के सिपाही मदन मोहन व प्रदीप सिंह ने फॉरेस्ट कंपाउंड में छापा मारकर अवैध रीफिलिंग के इस कारोबार का भंडाफोड़ किया। टीम ने इस कारोबार में लिप्त इंडेन गैस एजेंसी हल्द्वानी के सप्लाई वाहन के चालक राहुल बिष्ट व डिलीवरी बॉय दलीप सिंह को धर दबोचा। जिनके पास से बांसुरी (रीफिलिंग पाइप), इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो आधे भरे घरेलू सिलेंडर बरामद किए। जिसके बाद दोनों को कोतवाली लाया गया। जहां पूर्ति विभाग ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढें
= ऊधमसिंहनगर में अवैध रूप से घुसने वाले 13 जमातियों पर मुकदमा दर्ज
= लॉक डाउन उल्लंघन पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज