Move to Jagran APP

गैस सिलेंडर से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो घायल

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट के समीप सिलेंडरों से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक व हेल्पर घायल हो गए।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 14 Feb 2018 08:23 PM (IST)
Hero Image
गैस सिलेंडर से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो घायल

गरमपानी, नैनीताल [जेएनएन]: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट के समीप सिलेंडरों से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक व हेल्पर घायल हो गए। गंभीर हालत के दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

सुबह मोटाहल्दू गैस प्लांट से 216 घरेलू व 14 व्यवसायिक सिलेंडर लेकर ट्रक यूके 04 सीए 6458 का चालक सोहन प्रसाद बागेश्वर के लिए रवाना हुआ। हाईवे पर रातीघाट के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित होकर तकरीबन 100 मीटर नीचे खाई की ओर जा गिरा। 

वाहन से सिलेंडर निकल कर चारों ओर बिखर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चालक सोहन प्रसाद तथा हेल्पर बलवंत साहनी निवासी पांडेटोला, जिला बेतिया (दोनों बिहार निवासी) हाल निवासी शारदा मार्केट हल्द्वानी को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हाईवे पर जिस स्थान पर हादसा हुआ। वहां एक वर्ष पूर्व भी ट्रक गिरने से वाहन चालक की मौत हो चुकी है। यहां पर हाईवे पहले से ही काफी संकरा है और अब केबल के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी रोड पर डाले जाने से हालात बेहद खराब हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बरात की गाड़ी खाई में गिरी, छह की मौत; चार घायल

यह भी पढ़ें: चंपावत में मैक्स वाहन के खाई में गिरने से दस लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौत; एक घायल 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।