Move to Jagran APP

Coronavirus : रुद्रपुर में दो और कोरोना पॉजि‍टिव मिले, उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 57 हुई

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। पॉजि‍टिव मिले दोनों मरीज जिला अस्पताल में बुुधवार को आइसोलेट किए गए थे।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 Apr 2020 10:15 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus : रुद्रपुर में दो और कोरोना पॉजि‍टिव मिले, उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 57 हुई
रुद्रपुर, जेएनएन : उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। पॉजि‍टिव मिले दोनों मरीज जिला अस्पताल में बुुधवार को आइसोलेट किए गए थे। दोनों सोमेश्वर, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। गुरुवार को जांच रिपाेर्ट आने पर दोनों में कोरोना पॉजि‍टिव आया है। एक दिन पहले बुधवार को ही जिले के ट्रक परिचालक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। दो दिन में तीन नए संक्रमण मिलने के बाद से हड़कंप मचा है।दोनों को जल्द ही हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 21 एक्‍टि‍व केस हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक तारा दत्त रखोलिया ने बताया कि दोनों संक्रिमतों की ट्रेवेल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

कुमाऊं में संक्रम‍ितों की संख्‍या 18 हुई

कुमाऊं में कोरोना संक्रमि‍तों की संख्‍या कुल 18 हो गई है। 10 मरीज नैनीताल, सात ऊधमसिंह नगर और एक अल्मोड़ा में संक्रमित मिल चुका है। गढ़वाल मंडल में देहरादून में 31, हरिद्वार में सात और पौढ़ी गढ़वाल में एक मरीज मिल चुका है। उत्तराखंड के छह जिलों में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि सात जिलों में कोरोना का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। कुमाऊं मंडल के तीन जिले और गढ़वाल मंडल के चार जिले कोरोना से मुक्त हैं। उत्तराखंड में करीब 65 फीसद लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तराखंड में कुल 11 हॉस्पाॅट

उत्तराखंड में कुल दस हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक देहरादून में हैं। देहरादून में सात स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें भगत सिंह कॉलोनी, कार्गी ग्रांट पटेल नगर, झाबरवाला डोइवाला, केशवपुरी बस्ती डोइवाला, मुस्लिम कॉलोनी कच्च कॉलोनी सदर तहसील, आजाद नगर कॉलोनी आइएसबीटी देहरादून और बीस बीघा कॉलोनी नगर निगत ऋषिकेश हॉस्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं । वहीं हरिद्वार में तीन हॉटस्पॉट गांदीखता तहसील, ज्वालापुर तहसील और पनियाला तहसीन रुड़की हैं। वहीं नैनीताल जिले में बनभूलपुरा को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है।

यह भी पढें 

पिता की मौत का बहाना बनाकर पंजाब से बाइक चलाकर चंपावत पहुंचे दो युवक, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन

थूकने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला, नौ घायल 

नेपाल 13 मई तक नहीं खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमा, भारत में फंसे नागरिकों की मुश्किलें बढ़ींं

बड़े काम का है ये काला गेहूं, पैदावार अच्‍छी होने के साथ कैंसर और हार्ट अटैक से भी बचाएगा 


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।