Move to Jagran APP

हाई कोर्ट शिफ्टिंग के मुद्​दे पर नैनीताल में भिड़े अधिवक्ताओं के दो गुट, एक ने किया समर्थन, दूसरा गुट भड़का

Nainital High Court अध्यक्ष ने कहा कि यदि हाई कोर्ट शिफ्ट होना है तो वहां अधिवक्ताओें के लिए सुविधाएं होनी चाहिए तभी अधिवक्ताओं ने कहा कि जब सहमति दे दी तो बैठक का औचित्य क्या है। इस पर अध्यक्ष ने सफाई दी लेकिन हो हल्ला बढ़ता गया।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 08:18 PM (IST)
Hero Image
इस दौरान शिफ्टिंग के पक्ष में भी अधिवक्ता समूह ने नारेबाजी की।
जागरण संवाददाता, नैनीताल : Nainital High Court : हाई कोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की खेमेबंदी बढ़ती जा रही है। बुधवार को इस मामले को लेकर बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। अब यह बैठक दीपावली के बाद होगी। दूसरी ओर अधिवक्ताओं के एक समूह ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन चीफ जस्टिस को देकर हाई कोर्ट शिफ्टिंग की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया।

बार एसोसिएशन ने बुलाई थी बैठक

बुधवार को हाई कोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाई कोर्ट शिफ्टिंग के पक्ष व विपक्ष को लेकर अधिवक्ता आमने-सामने आ गए।

  • अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने मुलाकात में साफ कहा है कि उनकी ओर से शिफ्टिंग का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया। सरकार की ओर से उनके समक्ष प्रस्ताव रखा गया है।
  • अध्यक्ष ने कहा कि यदि हाई कोर्ट शिफ्ट होना है तो वहां अधिवक्ताओें के लिए सुविधाएं होनी चाहिए, तभी अधिवक्ताओं ने कहा कि जब सहमति दे दी तो बैठक का औचित्य क्या है। इस पर अध्यक्ष ने सफाई दी लेकिन हो हल्ला बढ़ता गया।

अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

अधिवक्ता पूरन सिंह रावत ने कहा बार एसोसिएशन का इस मामले में आधिकारिक रुख साफ नहीं है, जबकि समाचार पत्र में रुख साफ होने का उल्लेख है। अधिवक्ता रमन साह का कहना था कि नैनीताल में स्थायी रूप से हाई कोर्ट स्थापना का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस दौरान शिफ्टिंग के पक्ष में भी अधिवक्ता समूह ने नारेबाजी की। हो हल्ले के बीच बैठक स्थगित कर दी गई।

सीज को ज्ञापन देकर कहा- धन्यवाद

इधर, हाई कोर्ट गौलापार हल्द्वानी शिफ्ट करने के आदेश पर हाई कोर्ट के दो सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें सुरेश भट्ट, गजेंद्र संधू, वीबीएस नेगी, ललित बेलवाल, बीडी उपाध्याय, अरविंद वशिष्ठ, सीके शर्मा समेत अन्य अधिवक्ता थे।

PC act कोर्ट की शिफ्टिंग पर जिला बार के अधिवक्ता भड़के

जिला मुख्यालय से न्यायिक कोर्ट के स्थानांतरण होने पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। कहा कि किसी भी हाल में वह कोर्ट का स्थानांतरण हल्द्वानी नहीं होने देंगे।

जिला मुख्यालय से पिछले दिनों पीसी एक्ट (भ्रष्टाचार निवारण) कोर्ट का स्थानांतरण हल्द्वानी कर दिया गया है। जिसे लेकर अधिवक्ता कई दिनों से अपना कोट व बैंड उतारकर जिला न्यायालय में प्रदर्शन पर डटे हैं।

एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे अधिवक्ता

बुधवार को अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज साह ने कहा कि न्यायिक राजधानी नैनीताल से छेड़छाड़ किसी हालात में बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर सहमति जताई। सभा के बाद शिष्टमंडल ने एसडीएम राहुल शाह से मुलाकात कर कोर्ट के स्थानांतरण के विरोध चलने तक कोर्ट संचालित नहीं करने की मांग की। बैठक में बार एसोसिएशन सचिव दीपक रुबाली, पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, प्रदीप परगांई, संजय सुयाल, भानू प्रताप मौनी, दयाकिशन पोखरिया आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।