Uttarakhand Lockdown Day 10 : ओवररेटिंग और कम राशन देने पर राशन की दो दुकानें ससपेंड
सरकारी राशन को अधिक दाम में बेचने व उपभोक्ताओं को कम राशन देने के मामले में शहर की दो राशन की दुकानें ससपेंड कर दी गयी हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 04:42 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : सरकारी राशन को अधिक दाम में बेचने व उपभोक्ताओं को कम राशन देने के मामले में शहर की दो राशन की दुकानें ससपेंड कर दी गयी हैं। जबकि, रेट बोर्ड न लगाने पर एक अन्य राशन की दुकान की जमानत जब्त की गई है। मुनाफाखोरी व मनमानी की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने ये कार्रवाई की है।
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश चंद्र जोशी व पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की राशन की दुकानों में छापा मारा। देवला तल्ला स्थित विमला देवी की राशन की दुकान में रेट लिस्ट, स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। जबकि फिजिकल डिस्टेंस के लिए दुकान के बाहर गोले भी नहीं बनाए गए थे। ऐसे में दुकान की जमानत जब्ती की कार्रवाई की गई। नवाड़खेड़ा स्थित राजू आर्य की राशन की दुकान में ओवर रेटिंग का मामला पकड़ में आया। संबंधित विक्रेता पांच किलो गेंहू के एवज में 45 रुपये उपभोक्ताओं से वसूलता मिला। जबकि इसका सरकारी दाम 43 रुपये है। साथ ही गौजाजाली स्थित रुद्रमणि कांडपाल की दुकान पर उपभोक्ताओं को तय मात्रा से कम गेहूं बांटे जाने का मामला पकड़ा गया। विभाग ने इन दोनों दुकानों को ससपेंड कर इन्हें नजदीकी दुकान में शिफ्ट कर दिया। हालांकि, कुसुमखेड़ा और उजालानगर स्थित दो राशन की दुकानों में व्यवस्थाएं सही मिली।
यह भी पढें
= प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा, बाहर से आने वालों को करें क्वारंटाइन = घर के अंदर ही बच्चे देखेंगे बाघ-हाथी, सर्च इंजन गूगल ने लांच किया गूगल थ्री डी फीचर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।