Move to Jagran APP

दो सड़क हादसे : एक में मजूदर की मौत तो दूसरे में आठ लोग घायल

काशीपुर में बाइक के कार से टकरा जाने से बाइक सवार की मौत हो गई है वहीं नानकमत्‍ता में ट्राली पलटने से आठ लोग घायल हो गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 09 Nov 2018 02:19 PM (IST)
दो सड़क हादसे : एक में मजूदर की मौत तो दूसरे में आठ लोग घायल
नैनीताल (जेएनएन)  : गुरुवार रात काशीपुर में बाजार कर घर लौट रहे मौसेरे भाइयों की बाइक कार से टकरा गई। इसे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों की हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय मजदूर ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे भाई की हालत निजी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर नानकमत्ता में दीपावली पर लगने वाले  मेले को देखने जा रहे श्रद्वालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमे सवार आठ श्रद्वालु घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

काशीपुर के ग्राम शक्कनपुर, पीरूमदारा, रामनगर निवासी दिवाकर (22) पुत्र निमाई मेहनत मजदूरी का परिवार के खर्च में हाथ बंटाता था। गुरुवार को वह गांव के ही मौसेरे भाई गौतम पुत्र प्रवीण सिंह के साथ बाइक से साप्ताहिक बाजार करने प्रतापपुर आया था। खरीदारी के बाद घर वापस लौटते समय प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रामनगर रोड स्थित सती मंदिर के पास ऑल्टो कार सवार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन परिजनों ने निजी वाहन से दोनों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने दिवाकर को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि गौतम को रामनगर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात दिवाकर की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे मुरादाबाद ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में दिवाकर ने दम तोड़ दिया। जबकि गौतम की हालत गंभीर बनी हुई है।

श्रद्वालुओं की ट्राली पलटी, आठ घायल : नानकमत्ता में दीपावली पर लगने वाले मेले को देखने जा रहे श्रद्वालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से उसमे सवार आठ श्रद्वालु घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी वन चिकित्सालय रेफर कर दिया। गुरुवार रात ग्राम चराई डांडी मुडिया नवी बक्श बहेड़ी बरेली से भारी संख्या में श्रद्वालु टैक्टर ट्राली में सवार होकर नानकमत्ता मेला देखने जा रहे थे। पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी के निकट उनकी ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घायल नन्ही पत्नी डोरीलाल, वीरपाल पुत्र खेमकरन, प्रीति पत्नी वीरपाल, राजेन्द्र पुत्र मेवाराम, उपदेश पुत्र कोकिल प्रसाद, प्रेमपाल पुत्र भीमसेन, वीरावती पुत्री टीकाराम एवं देवेन्द्र पुत्र नेमचंद घायल हो गये।  घटना के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। वहां से जा रहे पिकअप चालक ने घायलो को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लाचार, चार घंटे तड़पती रही गर्भवती

यह भी पढ़ें : युवक ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, पुलिस कर रही जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।