Move to Jagran APP

दो हजार परिवारों को तीन दिन तक झेलना होगा बिजली संकट

कालाढूंगी चौराहे से लेकर मुखानी तक के दो हजार उपभोक्ताओं को मंगलवार से गुरुवार तक दिन में छह घंटे तक बिजली का संकट झेलना होगा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:14 PM (IST)
Hero Image
दो हजार परिवारों को तीन दिन तक झेलना होगा बिजली संकट
हल्द्वानी, जेएनएन : कालाढूंगी चौराहे से लेकर मुखानी तक के दो हजार उपभोक्ताओं को मंगलवार से गुरुवार तक दिन में छह घंटे तक बिजली का संकट झेलना होगा। सड़क चौड़ीकरण की वजह से लाइन शिफ्टिंग के काम के कारण ऊर्जा निगम कालाढूंगी रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रखेगा।ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता डीके जोशी ने बताया कि कालाढूंगी-मुखानी मोटरमार्ग के चौड़ीकीरण के लिए पोलों को शिफ्ट किया गया है। मंगलवार से गुरुवार तक लाइनों को नए पोलों से जोड़ा जाएगा। इससे कालाढूंगी चौराहा बिजली घर से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कालाढूंगी रोड की 11केवी हाईटेंशन लाइन को विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इससे कालाढूंगी रोड, भोलानाथ गार्डन, हीरानगर, जेल कैंपस, जेल रोड, सिंचाई कॉलोनी, पांडे निवास, मुखानी क्षेत्र, सतीश कॉलोनी, पंत कॉलोनी व आनंदपुरी के करीब दो हजार उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से विद्युत कटौती के दौरान सहयोग की अपील भी की है।

शहर से गांव तक एक घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति

हल्द्वानी : कमलुवागांजा स्थित 220केवी बिजली घर के एक ट्रांसफार्मर का जंपर जलने से कालाढूंगी रोड व रामपुर रोड के इलाकों में एक घंटा बिजली गुल रही। पिटकुल के अधीक्षण अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि जंपर बदलने के चलते 33केवी कमलुवागांजा व 33केवी टीपीनगर की सप्लाई दोपहर 12:35 बजे से लेकर 1:15 बजे तक बंद रखी गई।

यह भी पढ़ें : जलशक्ति अभियान : नैनीताल को नंबर वन बनाने की होगी कोशिश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।