Uttarakhand: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, मची चीख पुकार; दो लोग घायल
Uttarakhand News अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। हरीश व गिरीश के सिर में चोट पहुंची है। दुर्घटना से बाजार में जाम लग गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।
संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । Uttarakhand News: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। चौकी पुलिस खैरना ने मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी जुटाई।
रविवार को हल्द्वानी निवासी हरीश चंद्र कार यूके 01 5575 में खोल्टा, अल्मोड़ा निवासी गिरीश चंद्र को साथ लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। हरीश हाईवे पर ज्याडी बाजार में पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उनकी कार जा टकराई। बीच बाजार हुई दुर्घटना से बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: ...तो क्या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?
निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया
स्थानीय लोगों ने घायल हो चुके हरीश व गिरीश चंद्र को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। हरीश व गिरीश के सिर में चोट पहुंची है। दुर्घटना से बाजार में जाम लग गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।यह भी पढ़ें- Online Gaming के लिए 10वीं के छात्र ने अपने ही घर में करवाई 40 लाख की चोरी, उत्तराखंड में सामने आया चौंकाने वाला मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।