Move to Jagran APP

Uttarakhand: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, मची चीख पुकार; दो लोग घायल

Uttarakhand News अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। हरीश व गिरीश के सिर में चोट पहुंची है। दुर्घटना से बाजार में जाम लग गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।

By manish sah Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 03 Nov 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News: दुर्घटना में कार सवार दो घायल, आवाजाही भी हुई ठप. Concept Pic
संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । Uttarakhand News: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। चौकी पुलिस खैरना ने मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी जुटाई।

रविवार को हल्द्वानी निवासी हरीश चंद्र कार यूके 01 5575 में खोल्टा, अल्मोड़ा निवासी गिरीश चंद्र को साथ लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। हरीश हाईवे पर ज्याडी बाजार में पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उनकी कार जा टकराई। बीच बाजार हुई दुर्घटना से बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: ...तो क्‍या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्‍या कहती है मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी?

निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया

स्थानीय लोगों ने घायल हो चुके हरीश व गिरीश चंद्र को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। हरीश व गिरीश के सिर में चोट पहुंची है। दुर्घटना से बाजार में जाम लग गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।

यह भी पढ़ें- Online Gaming के लिए 10वीं के छात्र ने अपने ही घर में करवाई 40 लाख की चोरी, उत्‍तराखंड में सामने आया चौंकाने वाला मामला

कोसी नदी क्षेत्र की ओर पलटी कार, बच गई तीन जिंदगियां

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में कार असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर जा गिरी। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक समेत तीन लोगों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया।

हाईवे पर जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां पर सुरक्षित यातायात के कोई उपाय न होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को बाडे़छीना (अल्मोड़ा) निवासी इंद्र सिंह कार यूके 01 सी 5018 में बिंतोला निवासी रविन्द्र मेहता इं बाडेछिना निवासी राहुल पांडे को लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ।

इंद्र सिंह हाईवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर पलटता चला गया। वाहन के नदी के ओर गिरने से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने सूचना खैरना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में राजेंद्र सती, जगदीश धामी व प्रयाग जोशी आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

खाई में उतर वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल बामुश्किल हाईवे तक पहुंचाया जहां से घायलों को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया और तीनों की जिंदगी बच गई। घटनास्थल पर पैराफिट आदि न होने से कार के नदी क्षेत्र की ओर पलटने का अंदेशा है। क्षेत्रवासियों ने सुरक्षित यातायात के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।