बारिश के दौरान पहाड़ों से बरसे पत्थर, कुमाऊं में दो ग्रामीणों की मौत, मकान ढहा-दंपती मलबे में दबे, 5 घायल
Death in Kumaon due to rain पिथौरागढ़ के धारचूला के जुम्मा गांव और अल्मोड़ा के सल्ट में दो ग्रामीण की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई । वहीं बेरीनाग के खोला गांव में एक मकान ध्वस्त होने से परिवार के पांच लोग घायल हो गए ।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 08:06 PM (IST)
जागरण टीम, हल्द्वानी : Death in Kumaon due to rain : पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी है। इससे कुमाऊं में दो ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। हालांकि देर सायं चार दिनों बाद वर्षा का वेग थम गया। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खुलने के बाद पंचाचूली के दर्शन हुए हैं।
धारचूला में ग्रामीण मौत
बारिश के दौरान धारचूला के जुम्मा गांव में एक ग्रामीण की पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई । ग्रामीण की पहचान जुम्मा गांव निवासी दीवान सिंह 35 वर्ष पुत्र कल्याण सिंह के रूप में हुई है। दीवान सिंह अपने रिश्तेदार की शादी के दुनगुने में भाग लेने जामुनी तोक से जदघर को जा रहा था, तो मार्ग में पलेटा नामक स्थान पर अचानक पहाड़ की तरफ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव का स्वजन धारचूला सीएचसी लाए । जहां पुलिस से शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करने के बार स्वजनों को सौंपा। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के तीन नाबालिग बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है।बेरीनाग में मकान ढहा, 5 जख्मी
बारिश से बेरीनाग के खोला गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया । घर के पांच सदस्य घायल हो गए । रविवार सायं को विशन दत्त्त जोशी अपने परिवार के साथ घर में बैठा थे। इसी समय मकान के पीछे की दीवार ढही और मिट्टी का पाल टूट गया । विशन दत्त्त 71 वर्ष और उसकी पत्नी भागीरथी देवी 62 वर्ष मलबे में दब गए । विशन दत्त्त का पुत्र बंशीधर जोशी और हरीश जोशी सहित एक अन्य ग्रामीण राजेंद्र कार्की घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे में दबी दम्पती को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पटवारी मोहित चंद और पवन चौहान मौके पर पहुंचे । घायलों को 108 वाहन से सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया। इस दौरान एक गाय और भैंस भी घायल हो गए । परिवारजनों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। ग्राम प्रधान ने पीडि़त परिवार को शीघ्र मुआवजा देने को कहा है।