Move to Jagran APP

Nainital Accident: नैनीताल से वापस लौट रहे HCL कंपनी के कर्मचारियों का टैंपो ट्रैवलर पलटा, सवार दो महिला कर्मियों की मौत

Nainital Accident रविवार को एचसीएल कंपनी के कर्मचारियों का चालक सहित 22 लोगों का ग्रुप बीते शनिवार को टैंपो ट्रवैलर संख्या यू पी 16 ई टी 6080 से नैनीताल घूमने के लिए पहुंचा। रविवार शाम को करीब पांच बजे के पास सरोवर नगरी घूमने केे बाद ग्रुप वापस लौटते समय कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में प्रियां बैंड के पास ब्रेक फेल होने के कारण सडक में पलट गया।

By badri singh bishtEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 04 Dec 2023 03:48 PM (IST)
Hero Image
टैंपो ट्रैवलर पलटने से दो एचसीएल कर्मचारी की मौत

जागरण संवाददाता, कालाढूंगी। Nainital Accident: नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे एचसीएल नोएडा कंपनी के कर्मचारियों का टैंपो ट्रैवलर कालाढूंगी नगर से सात किलोमीटर दूर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में दो महिला कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने घायलों को निकालकर 108 सेवा से सीएचसी पहुंचाया।

रविवार को एचसीएल कंपनी के कर्मचारियों का चालक सहित 22 लोगों का ग्रुप बीते शनिवार को टैंपो ट्रवैलर संख्या यू पी 16 ई टी 6080 से नैनीताल घूमने के लिए पहुंचा। रविवार शाम को करीब पांच बजे के पास सरोवर नगरी घूमने के बाद ग्रुप वापस लौटते समय कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में प्रियां बैंड के पास ब्रेक फेल होने के कारण सडक में पलट गया।

बस पलटने से मची चीख-पुकार

बस के पलटने पर सवारों की में चीख-चित्कार मच गयी। मौके से जेसीबी द्वारा बस को सीधा करने का प्रयास किया गया मगर कामयाबी नही मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत पुलिस टीम के साथ पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को निकालकर 108 सीएचसी पहुंचाया।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

घायल पारस निवासी चंदनवन मथुरा, छवी दिल्ली साकेत, पवन कुमार कर्नाल हरियाणा, सागर घायल हो गये सागर भौलवाल का अगूठा कट गया व सोल्डर फैक्चर हो गया। घायलों को सीएचसी में उपचार के बाद एसटीएच रेफर कर दिया गया। घटना में सियानी दुबे उम्र 28 व जया शुक्ला उम्र 23 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जया शुक्ला की गर्दन कटकर धड़ से कटकर गिर गया।

टैंपो ट्रैवलर के नहीं लगे ब्रेक

बस चालकर उमेश कुमार ने बताया कि टैंपो ट्रैवलर के ब्रेक नहीं लगे। मौके पर एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, सीओ बलजीत भाकुनी व एससपी क्राइम नैनीताल ने घायलों काे मिल घटना की जानकारी ली।

बस में शिखा, आजिरीम, जया, छवि, प्राची, सयानी, मुष्कान नवनीत, सागर, प्रियांशु, अंजली, अभिनव, विशाल, बाबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश आदर्श व चालक उमेश कुमार थे ।

यह भी पढ़ें - Nainital News: नैनीताल में एनओसी के बिना हो रहा 69 होटलों का संचालन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिया नोटिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।