नैनीताल जिले के दुरस्त गांव में जीप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत Nainital News
खनस्यू से अपने गांव चमोली को लौट रहे युवकों की टैक्सी कार खाई में गिर गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पाया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 04 Apr 2020 12:06 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गांव में शनिवार सुबह एक जीप खाई में गिर गई। पहाड़ी से कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चमोली जिले के रहने वाले दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया है।
डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंचा प्रशासन
खनस्यु और पतलौट के बीच एक रास्ता चमोली गांव के लिए जाता है। शनिवार सुबह करीब नौ बजे टैक्सी जीप खाई में गिर गई। घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोग मदद को पहुंचे। ग्रामीण प्रसाशन की टीम का मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।स्थानीय निवासी हैं मृतक
हादसे में जीप सवार पंकज चिलवाल की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जीप मालिक दीपक मचखोलिया ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। मरने वाले दोनों युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। दोनों युवक चमोली गांव के रहने वाले थे और खनस्यू ने अपने गांव जा रहे थे। दुर्घनाग्रस्त जीप चमोली गांव के मजखोलिया ब्रदर्स की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : नैनी झील में अधेड़ और टनकपुर में मिला किशोरी का शवयह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को विस्फोटक बना सकते हैं निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमाती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।