lockdown in Uttarakhand : ऊधमसिंहनगर के डीएम को उत्तराखंड में लॉकडाउन की जानकारी ही नहीं
काेरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने की ऊधमसिंहनगर जिला प्रशासन को जानकारी ही नहीं है।
रुद्रपुरए जेएनएन : काेरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने की ऊधमसिंहनगर जिला प्रशासन को जानकारी ही नहीं है। शायद इसलिए वहां पर 25 से लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी बकायदा वहां के जिलाधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल ने कलक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उन्होंने बताया कि 25 से 27 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। रविवार देर शाम को ही मुख्यमंत्री कार्यालय से शासनादेश जारी हो जाने के बावजूद जिला प्रशासन का यह लापरवाह रवैया लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। लॉकडाउन की जानकारी सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी खुद अपने पर्सनल अकाउंट से ट्वीट कर दी है। सवाल ये है कि जब प्रशासन को ही नियम कायदों की पूरी जानकारी नहीं है तो संक्रमण से लडने की क्या तैयारी होगी ये स्वत: ही समझा जा सकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें और बहुत जरूरी न हो तो निकलें नहीं। वहीं केन्द्र सरकार ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकारों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पंजाब सरकार ने लॉकडाडन खत्म कर कफ्र्यू लगा दिया है। कोरोना संक्रमण्ा को रोकने के लिए जब इतनी सतर्कता बरती जा रही है ऐसे में यूएसनगर के डीएम की यह लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है। इस बात से यही जाहिर होता है कि जिले में सारी चीजें पहले की ही तरह सामान्य हैं।सीमा पर 54 मार्ग बंद
यूएसनगर के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले की सीमा नेपाल व उत्तर प्रदेश से लगी है । सीमा से आने वाले 63 मार्ग चिन्हित किए गए हैं। इनमें 54 मार्ग बंद कर दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।