Uttarakhand crime : ऊधमसिंह नगर पुलिस चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ पकड़ने के मामले में टाप पर
Uttarakhand crime चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से शराब और ड्रग तस्करों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है। उत्तराखंड में कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने इस मामले में सर्वाधिक रिकवरी कर रिकार्ड बनाया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 09:27 AM (IST)
दीप चंद्र बेलवाल, हल्द्वानी : Uttarakhand crime : आदर्श आचार संहिता के बीच मादक पदार्थ पकडऩे के मामले में कुमाऊं की पुलिस ने रिकार्ड कायम किया है। 27 दिन में ऊधमसिंह नगर पुलिस दो करोड़ के नशीले पदार्थ व 10 लाख की शराब पकडऩे पर प्रदेश में पहले पायदान पर है। वहीं, नैनीताल पुलिस डेढ़ करोड़ के नशीले पदार्थ और 20 लाख की शराब पकडऩे के साथ ही दूसरे नंबर पर है।
आठ जनवरी को प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके बाद सभी जिलों की सीमाओं पर सख्ती से चेकिंग शुरू हो गई। इससे पहले कई नशा तस्कर शहर में हेरोइन, स्मैक, चरस व शराब लेकर दस्तक दे चुके थे, लेकिन पुलिस के चंगुल से बच नहीं सके। दबिश देकर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार प्रदेश में अब तक चार करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ व 65 लाख की शराब पकड़ी जा चुकी है। जिसमें ऊधमसिंह नगर पहले व नैनीताल पुलिस दूसरे स्थान पर हैं। दोनों जिलों की पुलिस ने हाल में ही भारी मात्रा में हेरोइन पकड़ी थी।
नैनीताल पुलिस की कार्रवाई
मुकदमे आरोपित स्मैक चरस गांजा हेरोइन शराब बीयर 35 40 1.190 10 22 541 1587 147
(नोट: स्मैक, चरस, गांजा व हैरोइन किलो ग्राम तथा शराब व बीयर बोतल में है)क्राइम, व इलेक्शन को लेकर खास फोकस
एसएसपी ऊधमसिंह नगर बरिंदरजीत सिंह का कहना है कि क्राइम, व इलेक्शन को लेकर खास फोकस किया जा रहा है। सूचनाओं में गोपनीयता रखते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की जा रही है। जिले की सभी कोतवाली व थाना पुलिस का काम सराहनीय है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चुनाव में निगरानी और बढ़ा दी गई है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया है। पुलिस कर्मियों के बेहतर तालमेल से नशा तस्कर पकड़े गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।