Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में सर्वाधिक आपराधिक जिला ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार दूसरे नंबर पर nainital news

वर्ष 2019 में उत्तराखंड में कुल 2294 गंभीर अपराध हुएं हैैं जिसमें 547 दुष्कर्म 186 हत्या 15 डकैैती तथा 137 लूट के अपराध शामिल हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 12 Mar 2020 04:17 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड में सर्वाधिक आपराधिक जिला ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार दूसरे नंबर पर nainital news
काशीपुर, जेएनएन :  उत्तराखंड जैैसे शान्त राज्य में भी गंभीर अपराधों की संख्‍या निरंतर बढ़ रही है। वर्ष 2019 में उत्तराखंड में कुल 2294 गंभीर अपराध हुएं हैैं जिसमें 547 दुष्कर्म, 186 हत्या, 15 डकैैती तथा 137 लूट के अपराध शामिल हैं। जबकि 2018 में 505 बलात्कार, 189 हत्या तथा आठ डकैती तथा 125 लूट के अपराध हुए थेे। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन कोे उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना से हुआ है।

आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन मांगी सूचना

काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोेक सूचना अधिकारी से वर्ष 2019 में उत्तराखंड में हुए जिलेवार गंभीर अपराधों की संख्या की सूचना मांगी थी।। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक (फायर/कार्मिक) पुलिस मुख्यालय ने अपनेे पत्रांक 554 दिनांक 14 फरवरी 2020 के साथ 2019 के गंभीर अपराध के आंकड़ों का विवरण उपलब्ध कराया है। इसमें सर्वाधिक 916 वाहन चोरी के अपराध, 547 बलात्कार, 386 गृह भेेदन (कूमल लगाकर चोरी) 186 हत्या, 137 लूट, 55 दहेज हत्या, 41 चेन लूट/स्नेचिंग, 15-15 डकैती व वाहन लूट, दो फिरौती हेतु अपहरण के अपराध शामिल हैं।

सर्वाधिक अपराध यूएसनगर में

जिलावार अपराधों में सर्वाधिक गंभीर अपराध उधमसिंह नगर जिले में हुए हैं। विगत एक वर्ष में यूएसनगर में 681, हरिद्वार 646 और देहरादून में 507 आपराधिक घटनाएं दर्ज की गईं। जबकि सबसे कम गंभीर अपराध सात रुद्रप्रयाग जिले में, दूसरेे स्थान पर 18 अल्मोड़ा तथा तीसरे स्थान पर 20 चमोली जिले में हुएं हैैं। अन्य जिलों में नैैनीताल में 202, पिथौैरागढ़ में 36, बागेश्वर में 24, चम्पावत में 23, उत्तरकाशी में 29, टिहरी में 37, पौड़ी में 45 अपराध हुए हैं। रेलवे केे अन्तर्गत जीआरपी में रजिस्टर्ड 19 गंभीर अपराध हुए हैं।

हरिद्वार में दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले 

प्रदेश में दुष्कर्म के कुल 547 अपराधों में सर्वाधिक 147 हरिद्वार में, 129 देहरादून में तथा 117 उधमसिंह नगर जिले में हुए हैं। अन्य जिलों में नैैनीताल में 50, अल्मोड़ा में सात, पिथौरागढ़ में 13, बागेश्वर तथा चम्पावत में 10-10, उत्तरकाशी में 19, टिहरी में 18, चमोली में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, पौड़ी में 15 तथा रेलवे में एक बलात्कार का अपराध हुआ हैै।

यूएसनगर में सर्वाधिक हत्या के मामले

हत्या के कुल 186 अपराधों में सर्वाधिक 59 उधमसिंह नगर में, 50 हरिद्वार में, 26 नैनीताल जिले में हुए हैं। अन्य जिलों में अल्मोड़ा में एक, पिथौैरागढ़ में नौ, बागेश्वर व चम्पावत में 3-3, टिहरी में चार, चमोली में दो, रुद्रप्रयाग में एक, पौड़ी में सात तथा देहरादून में 21 हत्या के अपराध शामिल है। रेलवे तथा उत्तरकाशी जिले में कोई हत्या का अपराध नहीं हुआ है।

दहेज हत्या में भी यूएसनगर टॉप पर

दहेज हत्या के कुल 55 अपराधों में सर्वाधिक 15-15 अपराध उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में, 7 देहरादून, 5 नैैनीताल जिले में हुयेे हैै। अन्य जिलों में अल्मोड़, चम्पावत, चमोली तथा पौैड़ी जिलों में 1-1, उत्तरकाशी में दा, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में चार दहेज हत्या के अपराध हुए हैं। रेलवे के अतिरिक्त टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले में कोई दहेज हत्या का अपराध नहीं हुआ हैै।

यह भी पढ़ें : होटलों में 70 फीसद एडवांस बुकिंग कैंसिल, पर्यटन सीजन पर भी पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फिर शुरू हुआ खालिस्‍तान का समर्थन, उत्‍तराखंड के युवा भी सक्रिय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।