Move to Jagran APP

नए साल पर मिली खुशखबरी, यूओयू के लिए 15 डिग्री कोर्सो को यूजीसी ने दी अनुमति

नया साल उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले तमाम विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Jan 2019 05:30 AM (IST)
Hero Image
नए साल पर मिली खुशखबरी, यूओयू के लिए 15 डिग्री कोर्सो को यूजीसी ने दी अनुमति

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नया साल उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले तमाम विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी लाया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आखिरकार 15 डिग्री कोर्स संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसमें अधिकांश साइंस से संबंधित विषय हैं। इन विषयों की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कई बार प्रत्यावेदन भेज चुका था।

10 दिसंबर को यूजीसी कार्यालय नई दिल्ली में बैठक भी थी। इसमें विश्वविद्यालय ने विषयों को संचालित कर सकने संबंधी प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए थे। इसी आधार पर यूजीसी ने 31 दिसंबर को स्नातकोत्तर स्तर के 14 डिग्री कोर्स और यूजी स्तर के एक डिग्री कोर्स के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। खास बात यह है कि विश्वविद्यालय को पहली बार एमए संगीत, गणित व लोक प्रशासन विषयों की अनुमति मिली है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि 23 विषयों को पहले से ही अनुमति मिल गई थी। बता दें कि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कई कोर्स संचालित हैं, मगर इनमें से कई कोर्सो को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता नहीं मिली थी। इससे इन विषयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी कम रह रही थी। इन विषयों की मिली अनुमति

बीए योग, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, ¨हदी, इतिहास, गृह विज्ञान, ज्योतिष, गणित, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, संस्कृत, योग व संगीत विषय को यूजीसी ने अनुमति प्रदान कर दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 15 विषयों की अनुमति मिलना नए साल की उपलब्धि है। इसके लिए एक जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसका लाभ प्रदेश भर के विद्यार्थियों को मिलेगा।

भरत सिंह रावत, कुलसचिव, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।