Move to Jagran APP

पवित्र कुरान शरीफ की आयतों पर वसीम रिजवी की टिप्पणी से भड़के उलेमा, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

पवित्र कुरान शरीफ की आयतों को लेकर वसीम रिजवी द्वारा की गई टिप्पणी से रामनगर में भी लोग नाराज हैं। टिप्‍पणी के विरोध में सुन्नी मुस्लिम उलेमाओं व जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। वसीम रिजवी की इस हरकत से मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 17 Mar 2021 01:20 PM (IST)
Hero Image
पवित्र कुरान शरीफ की आयतों पर वसीम रिजवी की टिप्पणी से भड़के उलेमा, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रामनगर, जागरण संवाददाता : पवित्र कुरान शरीफ की आयतों को लेकर वसीम रिजवी द्वारा की गई टिप्पणी से रामनगर में भी लोग नाराज हैं। टिप्‍पणी के विरोध में सुन्नी मुस्लिम उलेमाओं व जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बुधवार को तहसीलदार पूनम पंत के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि मजहबे इस्लाम का दिल समझी जाने वाली पवित्र किताब कुरान शरीफ के प्रति सभी धर्म व वर्ग के लोग सम्मान की भावना रखते है। 

मगर वसीम रिजवी के द्वारा पवित्र कुरान शरीफ की 26 आयतो के खिलाफ बयानबाजी करके मुस्लिम धर्म के मानने वालो के दिलों को ठेस पहुंचाई है। वसीम रिजवी की इस हरकत से मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है। वसीम के द्वारा अपनी इस ओछी हरकत से देश की अस्मत व अमन शांति को ठेस पंहुचाये जाने की नापाक कोशिश की गई है। जिस कारण ज्ञापन में उसके विरुद्ध भारत सरकार से कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाए जाने की मांग की गयी है, ताकि किसी भी मजहब की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हर शख्स के लिये एक नजीर कायम हो सके। 

ज्ञापन देने वालों में शहर पेश इमाम मौलाना हसन रज़ा मिशवाही, कारी फरमान बरकाती, मौलाना इंसाफ, मौलाना गुलाम मोहम्मद, मौलाना शमशीर, मौलाना जफरुद्दीन, गुलशेर, कारी अमजद, मौलाना फारुख, पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, सभासद मुजाहिद हुसैन, मनव्वर हुसैन, रुबीना सैफ़ी, प्रधान इमरान खान मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।