Move to Jagran APP

कालाढूंगी में भूमि विवाद में नाबालिग भतीजे को गोली मारी, भाई को बट से पीटा

रास्ते को विवाद को लेकर कालाढूंगी में एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग भतीजे को गोली मारने के साथ बड़े भाई को बट से जमकर पीटा।

By Edited By: Updated: Tue, 05 Feb 2019 11:21 AM (IST)
Hero Image
कालाढूंगी में भूमि विवाद में नाबालिग भतीजे को गोली मारी, भाई को बट से पीटा
हल्द्वानी, जेएनएन : रास्ते को विवाद को लेकर कालाढूंगी में एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग भतीजे को गोली मारने के साथ बड़े भाई को बट से जमकर पीटा। गंभीर हालत में कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस तहरीर नहीं मिलने की बात कह रही है।
चांदनी चौक निवासी पूर्व उप प्रधान दलीप मेहरा का छोटे भाई चंदन के साथ रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दलीप ने बताया कि चंदन की जमीन भू-माफिया कौड़ियों के दाम पर खरीदकर कब्जा कर चुके हैं। उस पर बकायदा प्लाटिंग की गई है। वहीं खरीददारों के रास्ते की डिमांड करने पर भूमियाओं ने चंदन पर दबाव बनाया कि अपने भाई की जमीन पर से रास्ता निकालें। इस बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच नहीं बनती थी। रविवार रात छोटा भाई घर पहुंच गया ओर रास्ता को लेकर बहस करने लगा। मामला गर्माने पर नौबत हाथापाई तक पहुंची तो आकाश बीच-बचाव को पहुंचा। आरोप है कि गुस्से में आकर चंदन ने तमंचे से गोली चला दी। जो कि आकाश के पेट में लग गई। जबकि सिर पर बट के वार पड़ने से दलीप भी घायल हो गए। वहीं घटना के बाद लोगों ने आरोपित को पकड़कर जमकर धुना भी।
देर रात ही आकाश को नैनीताल रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके पेट से छर्रे निकाल दिए। हालत गंभीर होने की वजह से फिलहाल उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया। कालाढूंगी थाने के उपनिरीक्षक सीएस कन्याल ने बताया कि पुलिस मामले पर नजर रखी हुई है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर कार्रवाई जरूर होगी।

पुलिस सुनती नहीं, थाने में करुंगा आत्महत्या
कालाढूंगी में हुए गोलीकांड में की असल वजह भू-माफिया है। घायल आकाश के पिता दलीप ने बताया कि उसकी भाई की जमीन औने-पौने दामों पर खरीदने के बाद अब उसकी जमीन पर भी भूमियाओं की निगाह है। आरोप लगाया कि तंमचा भी उन्हीं के द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। वहीं आइसीयू के बाहर खड़े पिता ने रोते हुए कहा कि अगर उसके न्याय नहीं मिला तो वह परिवार समेत थाने में आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा।

नशे की लत लगाकर हथिया ली जमीन
दलीप के मुताबिक कालाढूंगी में कुछ लोग काश्तकारों की जमीन कब्जाना चाहते हैं। पुलिस व राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से कोई इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता। बताया कि भाई को नशे की लत लगाकर पहले उसकी पूरी जमीन हथिया ली। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। चंदन की दो बेटियां भी उसके घर रहती है। पिछले पांच साल से रास्ते को लेकर माफिया लगातार परेशान कर रहे थे। आरोप है कि रविवार रात उनके इशारे पर ही भाई ने घर में घुसकर फायरिंग की। दलीप के मुताबिक पूर्व में वह कई बार कालाढूंगी थाने में शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगा चुका है। लेकिन हर बार उसकी बात को अनसुना कर दिया जाता था। पुलिस की लापरवाही की वजह से ही रविवार को घर में गोलिया चली। घायल को देखने तक नहीं पहुंची पुलिस: निजी अस्पताल में भर्ती आकाश को दो दिन हो चुके हैं। पेट में लगे छर्रे निकालने के बाद चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में भर्ती कर रखा है। बड़ा सवाल यह है कि गोलीकाड में घायल छात्र को पुलिस देखने तक नहीं पहुंची। उसके बयान तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा।

यह भी पढ़ें : युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर दोस्‍ती की, फिर इंजेक्‍शन लगा करता रहा दुष्‍कर्म
यह भी पढ़ें : हाईवे के किनारे काउंटर लगाकर बेच रहे थे शराब, आबकारी इंस्पेक्टर को देख हुए फरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।