Move to Jagran APP

मां का सपना 13 साल की उन्नति ने किया पूरा, बैठेंगी केबीसी की हॉट सीट पर

मां 18 साल से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात और कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी, जिसे 13 साल की बेटी ने पूरा कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 01 Nov 2018 12:06 PM (IST)
Hero Image
मां का सपना 13 साल की उन्नति ने किया पूरा, बैठेंगी केबीसी की हॉट सीट पर
हल्द्वानी  (जेएनएन) : मां 18 साल से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात और कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी, जिसे 13 साल की बेटी ने पूरा कर दिया। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित हिमालय फार्म की उन्नति गुप्ता केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के लिए अपने पिता नारायण प्रसाद गुप्ता और मां ममता गुप्ता के साथ (गुरुवार) आज दिल्ली रवाना होंगी।

बुधवार को केबीसी की टीम ने बीरशिबा स्कूल में कक्षा नौ की होनहार छात्रा उन्नति गुप्ता को साथ लेकर उनके स्कूल में शूटिंग की। इसके बाद उन्नति के साथ भीमताल में कुछ दृश्य फिल्माए गए। घर पर चाय बनाते हुए और अपनी मम्मी के हाथों में मेहंदी लगाते हुए केबीसी टीम ने उन्नति से उनकी हॉबी और खूबियों के बारे में जाना।

पिता करते हैं व्‍यवसाय

उन्नति के पिता नारायण प्रसाद गुप्ता सब्जी व्यवसायी हैं। उनकी मंडी परिसर हल्द्वानी में फुटकर के साथ ही रिटेल की दुकान है। केबीसी से बुलावा आने के बाद हिमालय फार्म में आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्नति को बधाई दी। उन्नति की मां ममता गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 18 साल से केबीसी में जाने का सपना देख रही थी, जिसे उनकी बेटी ने पूरा कर दिया।

मुंबई में शूटिंग के बाद शो

उन्नति अपने माता-पिता और बड़े भाई उत्कर्ष गुप्ता के साथ आज दिल्ली के लिए रवाना हो गईं । यहां से सभी मुंबई जाएंगे। उन्नति की मां ने बताया केबीसी टीम ने 3 से 5 नवंबर को मुंबई में शूटिंग के लिए कहा है। इसके बाद शो टीवी पर प्रसारित होगा।

16 अक्टूबर को आई थी पहली कॉल

कौन बनेगा करोड़ पति में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए स्पेशल शो आयोजित किया जा रहा है। अक्टूबर 2018 में एक शो के दौरान बच्चों से सवाल पूछा गया था, जिसका सही जवाब देने वाले बच्चों को केबीसी से बुलावा आया। उन्नति ने बताया कि 16 अक्टूबर का उन्हें केबीसी से पहली कॉल आई, जिसमें उन्हें इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के लिए 26 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया गया। इन दोनों में वह सफल रही।

तब मोबाइल फोन भी नहीं था

उन्नति की मां ममता गुप्ता बताती हैं कि 18 साल पहले उनके पास न तो मोबाइल फोन था और न ही घर में लैंडलाइन फोन। टीवी पर केबीसी देखती थी, लेकिन एसटीडी से कॉल करना संभव नहीं हो पा रहा था। शादी के बाद परिवार में व्यस्त हो गई, लेकिन शो देखना नहीं छोड़ा। फिर पहले बेटे उत्कर्ष का जन्म हुआ और उसके कुछ समय बाद बेटी उन्नति का। आज मेरे पास मोबाइल फोन आया तो बेटी ने सपना पूरा कर दिया। इस सफलता पर बीरशिबा स्कूल के प्रबंधक तिलक तलवार ने कहा कि माता-पिता, शिक्षकों की मेहनत से होनहार बच्ची ने मुकाम हासिल किया। विद्यालय परिवार की ओर से उसे बहुत-बहुत बधाई।

यह भी पढ़ें : राजीव ने शुरू की विदेशी फूलों की खेती, अब कमा रहे हैं लाखों

यह भी पढ़ें : ऐसे करें धान की खेती, 70 फीसद पानी और 90 प्रतिशत मानव श्रम की होगी बचत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।