वाह री US Nagar पुलिस : पीड़ित को हवालात में बंद किया, सूचना देने वाले को थाने में बैठाया, आरोपितों को छोड़ा
ऊधम सिंह नगर पुलिस पर लोगों ने खाकी पर दाग लगाने वाले आरोप लगाए हैं। मित्र पुलिस का दावा करने वाली पुलिस पर लोेगों ने मारपीट में जख्मी युवक को हवालात में बंद करने और आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 06:18 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पुलिस के कंट्रोल रूम 112 पर किशोर समेत दो लोगों की पिटाई की सूचना देना ट्रांजिट कैंप निवासी युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के बजाए हमले में घायल युवक को मेडिकल कराने के नाम पर थाने की हवालात में बैठा दिया। साथ ही कॉल करने वाले को भी रात भर थाने में बिठाए रखा।
किशोर को बेरहमी से पीटा
गुरुवार को ट्रांजिट कैंप के गुरुदास मंडल, समीर, मीनू राय, लक्ष्मी, पुष्पा, जमुना, अजीत गाइन, सुषमा समेत तमाम लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल से मुलाकात की। उनका कहना था कि संजय नगर खेड़ा शिव मंदिर में अखंड संकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। छह सितंबर की रात एक बजे मोहल्ले के ही कुछ दबंगों ने मंदिर के गेट पर जूते चप्पल की देखभाल करने वाले 12 वर्षीय किशोर को बेरहमी से पीट दिया था।
मेडिकल कराने के नाम पर ले गए पीड़ित
किशोर को पिटते देख समीर बीच बचाव करने लगा। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने समीर पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मंदिर में संकीर्तन सुन रहे श्रीपद ने पुलिस के कंट्रोल 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपितों के घर में बैठकर कुछ बात की। बाद में घायल समीर को मेडिकल कराने की बात कहकर साथ ले गए।लोग थाने पहुंचे तो भगाया
आरोप है कि उसे अस्पताल ले जाने के बजाए ट्रांजिट कैंप थाने की पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया। यही नहीं पुलिस ने 112 पर सूचना देने वाले श्रीपद को भी पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया और उसे भी हवालात में बंद कर दिया। जब लोग थाने पहुंचे तो उन्हें भगा दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।