Uttarakhand Board Result 2023: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, घोषित हुई तारीख; इस दिन आएगा रिजल्ट
Uttarakhand Board Result 2023 उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय कर दी गई है। आगामी 25 मई को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पूरे राज्य में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Mon, 22 May 2023 04:07 PM (IST)
टीम जागरण, हल्द्वानी: Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। उनकी परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जाएगा। सोमवार को रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित की गई।
259439 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी। राज्य के 1253 केंद्रों में 2,59,439 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पौड़ी में सबसे अधिक 136 व चंपावत जिले में सबसे कम 39 केंद्र थे।
एक फरवरी से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य हुआ था। प्रदेश में कापी जांचने के लिए 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन कार्य में 45 सौ शिक्षक लगे हुए थे।
परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 25 मई को प्रात: 11 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत घोषित करेंगे या फिर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी घोषित करेंगी। इस बारे में परिषद ने अभी स्पष्ट नहीं किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।