उत्तराखंड आयोग ने निकाली न्यायालयों में समूह ग के पदों पर भर्ती NAINITAL NEWS
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नैनीताल हाई कोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में समूह ग के पदों पर भर्ती निकाली है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 08:03 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नैनीताल हाई कोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में समूह ग के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक युवा कनिष्ठ सहायक के 288 व आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के 41 रिक्त पदों पर 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग की ओर से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर व लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि 3 नवंबर निर्धारित की गई है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र के निर्धारित स्तंभ में वरीयता के आधार पर नियुक्ति के लिए जिले का विकल्प देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है।
ओटीआर भरना अनिवार्यआयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) को अनिवार्य किया गया है। समूह ग के रिक्त पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को ओटीआर भरना अनिवार्य होगा। ओटीआर भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 6399990138/139/140/141 पर संपर्क किया जा सकता है।
इतने पदों पर होगी भर्तीकनिष्ठ सहायक 268
कनिष्ठ सहायक (कुटुंब न्यायालय) 20आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक 30स्टेनोग्राफर ग्रेड-1/वैयक्तिक सहायक (कुटुंब न्यायालय) 11यह भी पढ़ें : मिशन मोटिवेशन एंड कांप्टीशन से सुधरेगी जिले की सरकारी शिक्षा, जानें क्या है योजना
यह भी पढ़ें : आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने केंद्र से मिली 25 हजार जुर्माने की रकम पीएम राहत कोष में दी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।