उत्तराखंड में लगातार सामने आ रहे दुष्कर्म-छेड़छाड़ के केस और 'दारोगा दीदी' लापता, अब कैसे होगी बहनों की सुरक्षा?
Daroga Didi Yojana राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के अलावा स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़ के प्रतिदिन दो से तीन मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं छात्राओं की सुरक्षा के लिए लागू की गई दारोगा दीदी योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। इसके तहत दारोगा दीदी का काम समय-समय पर स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक करना व उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनना था।
दीप बेलवाल, जागरण, हल्द्वानी। Daroga Didi Yojana: छात्राओं की सुरक्षा के लिए लागू की गई दारोगा दीदी योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। एक वर्ष पहले कुमाऊं के तत्कालीन आइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने इस योजना की शुरुआत हल्द्वानी से की थी और इसे पूरे कुमाऊं मंडल में लागू किया जाना था।
स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए दारोगा दीदी तैनाती की गई थी। इसके तहत एक दारोगा को एक-एक स्कूल का जिम्मा सौंपा गया था। दारोगा दीदी का काम समय-समय पर स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक करना व उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनना था।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में यू-ट्यूबर की पिटाई के बाद जागी Dehradun Police, सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड शुरू
छात्राओं से मिले फीड बैक के अनुसार कार्रवाई करना था। कुछ समय यह योजना काफी चर्चा में रही, मगर अब यह ठंडे बस्ते में चली गई है। न दारोगा दीदी दिख रही हैं और न बहनें सुरक्षित हैं। राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के अलावा स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़ के प्रतिदिन दो से तीन मामले दर्ज हो रहे हैं।
दारोगा दीदी योजना दोबारा शुरू होगी
पुलिस प्रवक्ता डा. नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि दारोगा दीदी योजना मिसाल बनती, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। दारोगा दीदी योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत अब पूरे राज्य में करने का प्रयास रहेगा। प्रत्येक महिला दारोगा को दीदी बनाकर स्कूलों में भेजा जाएगा, ताकि वह बहनों की तरह हर बच्ची का ख्याल रखें और उनकी पीढ़ा को सुनें।कुमाऊं में इस तरह बढ़ी घटनाएं
केस-131 अगस्त को नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़ की थी। छात्रा को वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजे। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक नीरज रुबाली के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में प्राथमिकी की है।यह भी पढ़ें- Haridwar में की अखाड़ा परिषद ने घोषणा, प्रयागराज कुंभ में ‘शाही’ और ‘पेशवाई’ शब्द का नहीं करेगी प्रयोग
केस-2तीन सितंबर को सितारगंज के एक स्कूल में चार साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। इस घटना में आरोपित छह, 10 व 11 साल के छात्र थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर पाक्सो एक्ट में प्राथमिकी की है।
केस-3रुद्रपुर के मलसी गांव के मदरसे में मौलवी शब्बीर रजा मोलवी ने मासूम बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर गलत हरकते कीं। लंबे समय तक वह बच्चियों का शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। पुलिस ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी कर गिरफ्तार कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।