Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड की पहली महिला ई-रिक्‍शा चालक से सीखें संघर्ष करना और अपनी जगह बनाना

उत्तराखंड की पहली महिला ई-रिक्शा चालक के तौर पर पहचान बनाने वाली रानी मैसी की, जो आधी आबादी के लिए नजीर बन चुकी हैं। कहती हैं कि साहस नहीं दिखाया होता तो आज भी गुमनाम होती।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 10:44 AM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड की पहली महिला ई-रिक्‍शा चालक से सीखें संघर्ष करना और अपनी जगह बनाना
नैनीताल (जेएनएन) : जिंदगी में कुछ पड़ाव ऐसे आ जाते हैं जब आगे का कोई रास्‍ता नहीं सूझता है। जैसे पूरा भविष्य अंधेरे में कहीं गुम हो गया हो। यहीं से शुरू होती है जिंदगी की असली परीक्षा। जो लड़खड़ा जाते हैं उनकी पूरी जिंदगी उठने में गुजर जाती है और जो झंझावतों को झेलते हुए जीजान से सकारात्‍मक रुख अपनाते हुए अपना मुकाम हासिल करने में जुट जाते हैं, उनकी मिसाल दी जाती है। चलिए आपको एक ऐसे ही मिसाल की कहानी बताते हैं।

कहानी है उत्तराखंड की पहली महिला ई-रिक्शा चालक के तौर पर पहचान बनाने वाली रानी मैसी की, जो आधी आबादी के लिए नजीर बन चुकी हैं। वह कहती हैं कि ढाई साल पहले अगर मैंने साहस नहीं दिखाया होता तो वह आज भी गुमनाम होती। परिवार पहले की तरह मुश्किलों में होता। बेटी की पढ़ाई पूरी हो पाती या नहीं, यह कहते हुए उनका गला भर आता है।

गांधी नगर वार्ड एक निवासी 45 वर्षीय रानी मैसी के पति बबलू मैसी माली थे। तीन साल पहले एक दिन गिरने से उनके सिर पर चोट लग गई। दिमागी चोट के कारण अक्सर उन्हें चक्कर आ जाता। शहर के निजी अस्पताल में इलाज चला। महीने की हजार-बारह सौ की दवा का खर्च उठाना परिवार पर भारी पड़ रहा था। इकलौती बेटी मोहिनी ने कुछ माह पहले ही मुरादाबाद के नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। परिवार के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के बिस्तर पकडऩे से परिवार आर्थिक संकट से घिर गया। ऐसे में रानी ने परिवार को संकटों से उबारने का जिम्मा खुद उठाया।

आज रानी ई-रिक्शा की एजेंसी व सर्विस सेंटर चला रही हैं। देवर, एक कारीगर व एक युवती दुकान पर रहते हैं। जीएनएम की पढ़ाई पूरी कर चुकी मोहिनी ट्रेनिंग कर रही है। रानी के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था।

पहले ताने देते थे अब देते हैं सम्मान

आठवीं तक पढ़ीं रानी के सामने आसान विकल्प था कि दूसरों के घरों का चूल्हा-बर्तन करे। आसपास के लोग भी यही सुझाते थे। ई-रिक्शा चलाने की ठानी तो महिलाएं ताना मारतीं कि अब ये आदमियों वाला काम करेगी। हालांकि अब यही लोग रानी को सम्मान देते हैं।

महिलाओं को बना रहीं आत्मनिर्भर

रानी मैसी अब तक तीन महिलाओं को ई-रिक्शा चलाना सिखा चुकी हैं। हल्द्वानी के अलावा बाजपुर, किच्छा से महिलाएं प्रशिक्षण लेने पहुंच रही हैं। रानी कहती हैं ई-रिक्शा ही नहीं, स्वाभिमान जगाने वाले कई दूसरे कामों से भी महिलाएं खुद के पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। ठान लें तो कोई काम मुश्किल नहीं।

बढ़ गया आत्मविश्वास

रानी को प्रेरित करने में देवर एस. चरण 'बंटीÓ का अहम योगदान रहा। रानी समूह से जुड़ीं। बैंक से ई-रिक्शा फाइनेंस कराया। कभी साइकिल तक को हाथ न लगाने वाली रानी ने देवर से ई-रिक्शा चलाना सीखा। आत्मविश्वास बढ़ा तो बाद में स्कूटी चलाना भी सीखा। वह गाजियाबाद, मुरादाबाद स्कूटी से आती-जाती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।