बाघों की संख्या में उत्तराखंड पहले नंबर पर, कॉर्बेट नेशनल पार्क में हैं 215 बाघ, पढ़ें खबर
उत्तराखंड बाघों की संख्या के मामले में देश का पहला राज्य बन गया हैं। यहां कुल 215 बाघ हैं। सूबे में स्थित कार्बेट टाइगर रिर्जव में पहले पहले 186 बाघ थे, जो बढ़कर 215 हो गए हैं। यह आंकड़े दिल्ली में आयोजित एनटीसीए की बैठक जारी किए गए।
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड बाघों की संख्या के मामले में देश का प्रथम राज्य बन गया है। यहां स्थित कॉर्बेट टाइगर रिर्जव में कुल 215 बाघ हैं। यह आंकड़े बीते दिनों दिल्ली में आयोजित एनटीसीए की बैठक में जारी किए गए।
आज जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक समीर सिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 30 दिसंबर को दिल्ली में नेशनल टाइगर कॉन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने देश के टाईगर रिजर्व के अधिकरियों की बैठक ली। इसमें आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि देश में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बाघ हैं। यहां बाघों की संख्या 215 है, जो पहले 186 थी।
उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह अच्छे संकेत हैं। साथ ही जोड़ा की बाघ बढ़ने से चुनौती भी बढ़ी हैं। बाघों की संख्या में कार्नाटक का बांदीपुर पार्क दूसरे नंबर पर है। यहां 129 बाघ हैं, जबक असोम स्थित कांजीरंगा पार्क तीसरे नंबर पर हैं। यहां 103 बाघ हैं। उन्होंने बताया कि देश में कुल 22026 बाघ हैं। इसमें 1560 टाइगर रिर्जव में हैं।
पढ़ें:-मौसम ने फिर बदली करवट