Uttarakhand News: नैनीताल में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, हल्द्वानी के 3 डॉक्टर और चपेट में, अब तक 119 लोग संक्रमित
Dengue in Nainital बेस अस्पताल में एकमात्र फिजीशियन के डेंगू की चपेट में आने से अन्य मरीजों का इलाज प्रभावित हो गया है। एक सर्जन भी डेंगू से ग्रस्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक फार्मासिस्ट व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी डेंगू की चपेट में है।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 10:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Dengue in Nainital: इस मौसम में डेंगू का प्रकोप कम हो जाना चाहिए था, लेकिन इस बार बीमारी बढ़ती ही जा रही है। बेस अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज के तीन डॉक्टर समेत अस्पतालों का पैरामेडिकल स्टाफ भी संक्रमित है। यही नहीं, शहर के आसपास क्षेत्रों में भी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। जिले में अब तक 119 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अलग-अलग अस्पतालों में कई भर्ती
इस समय एसटीएच में चार, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में एक और कुछ मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने कुछ समय और विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।बेस अस्पताल के फिजीशयन को भी डेंगू
बेस अस्पताल में एकमात्र फिजीशियन के डेंगू की चपेट में आने से अन्य मरीजों का इलाज प्रभावित हो गया है। एक सर्जन भी डेंगू से ग्रस्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक फार्मासिस्ट व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी डेंगू की चपेट में है। अस्पताल के कुछ और कर्मचारी भी बुखार से ग्रस्त हैं। राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत एक डॉक्टर की एलाइजा जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बेस अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता ह्यांकी ने बताया कि फिजीशियन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मरीजों को समस्या न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
घबराने की जरूरत नहीं, रहें अलर्ट
डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. परमजीत सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। इस बार मरीज ज्यादा सीरियस नहीं हैं। इसलिए अपने आसपास सफाई रखें। किसी भी बर्तन व आसपास गड्ढों में पानी जमा न होने दें। इससे ही मच्छर पनपते हैं। अगर बुखार, बदन दर्द ज्यादा दिन तक है तो सीधे डाक्टर से संपर्क करें।
पहाड़ भी चढ़ गया डेंगू का मच्छर, अल्मोड़ा जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत दो मरीजों में पुष्टि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इस समय डेंगू के मरीज आ रहे हैं। दमुवाढूंगा के अतिरिक्त अन्य सभी जगहों से मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। लक्षण भी खतरनाक नहीं हैं। विभागीय स्तर जांच, जागरूकता के प्रयास जारी हैं।
- डा. रश्मि पंत, एसीएमओ