Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पर्यटकों की नई पसंद बना उत्‍तराखंड का यह Waterfall, पहुंचे 66 हजार से ज्‍यादा पर्यटक; आप भी करें एक्‍सप्‍लोर

Corbett Falls Ramnagar कार्बेट पार्क के अलावा उससे सटे वन क्षेत्रों में कई पर्यटन स्थल पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। बीते वित्तीय वर्ष में आठ माह में कार्बेट फॉल के जरिये वन विभाग ने 50.59 लाख रुपये पर्यटकों से कमाए।

By trilok rawatEdited By: Nirmala BohraUpdated: Mon, 08 May 2023 09:40 AM (IST)
Hero Image
Corbett Falls Ramnagar: सुरम्य वातावरण में पहाड़ी से गिरता झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

त्रिलोक रावत, रामनगर: Corbett Falls Ramnagar: कार्बेट पार्क के अलावा उससे सटे वन क्षेत्रों में कई पर्यटन स्थल पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। ऐसा ही एक मुख्य पर्यटन स्थल कालाढूंगी स्थित कार्बेट फॉल भी है। जंगल की शांत वादियों के बीच सुरम्य वातावरण में पहाड़ी से गिरता झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

बीते वित्तीय वर्ष में आठ माह में कार्बेट फॉल के जरिये वन विभाग ने 50.59 लाख रुपये पर्यटकों से कमाए। कार्बेट फॉल बहुत ही सुंदर जगह है। पर्यटक खुद को जंगल के बीच पाकर काफी खुश होते हैं।

एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद कर दिया जाता है

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कार्बेट फॉल का प्रवेशद्वार कालाढूंगी क्षेत्र नया गांव में स्थित है। प्रवेशद्वार से दो किलोमीटर दूर पैदल रास्ते के जरिये पहाड़ी से गिरते झरने तक वाहन व पैदल पहुंचा जा सकता है। एक जुलाई से 30 सितंबर तक यह बरसात की वजह से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है।

जबकि अन्य महीनों में यहां भ्रमण कर सकते हैं। रामनगर कार्बेट कार्यालय से यह फॉल 25 किलोमीटर की दूरी पर है। घने सागौन के जंगल से घिरा हुआ यह क्षेत्र पर्यटकों को काफी पसंद आता है। पहाड़ी से गिरते झरने की ध्वनि के साथ ही पक्षियों की चहचहाट भी मन मोह लेती है।

हालांकि पहले कार्बेट फॉल में पर्यटकों को नहाने की सुविधा थी। लेकिन डूबने के खतरे को देखते हुए वन विभाग ने करीब आठ साल पूर्व यहां नहाने पर रोक लगा दी है। अब केवल पहाड़ी से गिरते झरने को देखने का आनंद ले सकते हैं।

यह है कार्बेट फॉल जाने का शुल्क

  • बच्चे के लिए 25 रुपये
  • व्यस्क के लिए 50 रुपये
  • हल्के वाहन का शुल्क 100 रुपये
  • बाइक शुल्क 50 रुपये
  • कैमरा शुल्क 200 रुपये
  • 50 स्कूली बच्चों का शुल्क-1000 रुपये

कार्बेट फाल में पर्यटक

  • वित्तीय वर्ष -स्वदेशी -विदेशी -प्राप्त राजस्व
  • 2019-20 -24,77000
  • 2020-21 -25,40800
  • 2021-22 - 45,06975
  • 2022-23 - 50,59700

बराती भी है आकर्षक स्थल

कालाढूंगी के अंतर्गत ही बराती रौ पर्यटन स्थ्ल है। यह भी जंगल के बीच ही है। यहां भी वर्ष 2022-23 में 6316 पर्यटकों से वन विभाग को 3,86,615 रुपये की आय हुई। यह स्थल कार्बेट फॉल से करीब पांच किलोमीटर दूर है।

कार्बेट फॉल एक बहुत ही सुंदर जगह पर है। पर्यटकों को यह भा रहा है। कार्बेट फॉल के गेट पर अभी तक आफलाइन शुल्क लिया जाता है। अब वहां पर शुल्क के भुगतान के लिए स्वैप मशीन भी लगाई जा रही है। इसके अलावा कार्बेट फॉल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए बजट की मांग भी की गई है।

-कुंदन कुमार, डीएफओ रामनगर वन प्रभाग

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर