रात से जारी बारिश से उत्तराखंड में भयावह हालात, कोसी व शिप्रा नदी से बाढ़ का खतरा; खौफजदा 30 से ज्यादा परिवार
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कोसी और शिप्रा नदियों में उफान आ गया है जिससे खैरना और गरमपानी क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है। कोसी नदी का पानी आबादी के नजदीक तक पहुंच गया है जिससे लोगों को घरों से निकलकर छतों पर चढ़ना पड़ा है। बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम न होने से तीस से ज्यादा परिवार खतरे में हैं।
संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । Uttarakhand Weather: मध्य रात्रि से शुरु हुई बारिश से कोसी व शिप्रा नदी का बहाव तेज होने से खैरना व गरमपानी क्षेत्र के बाशिंदों की धड़कनें बढ़ गई। खैरना क्षेत्र में कोसी नदी का पानी आबादी के नजदीक तक पहुंचने से लोग घरों से बाहर निकल आए।
छतों से लोग पानी के जलस्तर पर नजर रखने को मजबूर हो गए। रानीखेत पुल से खैरना स्थित मोक्ष धाम तक सुरक्षा के इंतजाम न होने से अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है।
आबादी के नजदीक पहुंचा कोसी नदी का पानी
गुरुवार को तेज बारिश के दौरान एकाएक उत्तरवाहिनी शिप्रा व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे किनारे बहने वाली कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया। बहाव तेज होने से खैरना क्षेत्र में रानीखेत पुल से दोनों नदियों के संगम पर स्थित मोक्ष धाम तक नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के कार्य न होने से कोसी नदी का पानी आबादी के नजदीक तक पहुंच गया।यह भी पढ़ें- Jageshwar Dham में प्रवेश के समय में बदलाव, बीते दिनों मंदिर में हुए हुड़दंग के बाद एएसआइ ने उठाया कदम
लगातार बढ़ रहे खतरे को भांप लोग छतों पर चढ़ गए। बढ़ रहे जल स्तर पर निगरानी शुरु कर दी गई। गरमपानी बाजार के ठिक पीछे बहने वाली शिप्रा नदी का बहाव तेज होने से भी स्थानीय लोग परेशान रहे।
पहले भी तबाही मचा चुका है नदी का तेज बहाव
पूर्व में नदी के तेज बहाव की जद में आकर कई आवासीय भवन जमींदोज हो गए थे जबकि बड़ी संख्या में मकानों को नुकसान पहुंचा था। हालांकि अब बाढ़ सुरक्षा कार्य होने के बाद काफि हद तक खतरा टल गया है पर नदी का बढ़ते जल स्तर से बाढ़ सुरक्षा कार्यो की बुनियाद को खतरा बढ़ने का अंदेशा है।
खैरना पुलिस की टीम ने लोगों को नजदीक न जाने को जागरुक किया। व्यापारी नेता बिशन सिंह जंतवाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, राजू नेगी आदि ने रानीखेत पुल से खैरना तक बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाए जाने की मांग उठाई है ताकि लातिन बढ़ रहे खतरे को टाला जा सके।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में साइबर कमांडो की फौज तैयार, इन 10 जांबाजों का हुआ चयन; लेंगे विशेष प्रशिक्षण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।