Uttarakhand Weather Update : कुमाऊं में खिली धूप, छह अक्टूबर से फिर बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update कुमाऊं मंडल में एक बार फिर अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने छह अक्टूबर से कई जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें होने की संभावना है।
By Jagran NewsEdited By: Skand ShuklaUpdated: Mon, 03 Oct 2022 07:46 AM (IST)
हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Uttarakhand Weather Update : कुमाऊं मंडल में एक बार फिर अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने छह अक्टूबर से कई जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है।
विशेषकर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा मुसीबत की वजह बन सकती है। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, कुमाऊं और गढ़वाल के सभी जिलों में छह अक्टूबर से भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
वर्षा के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।
छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। वहीं बीतों दिनों मौसम सामान्य रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। जबकि सुबह शाम मौसम सुहाना हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।