Uttarakhand Weather Update : बारिश की संभावना नहीं, गर्मी से जंगल की आग को लेकर अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update Today बारिश न होने और सूरज की तपिश बढने के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। वहीं सामान्य से अधिक तापमान पहुंचने पर जंगल में आग की घटनाएं बढऩे के साथ उसके फैलने की आशंका बनी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 06:20 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अगले चार दिन उत्तराखंड के किसी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी पारा और चढ़ेगा। ऐसे में गर्मी भी बढ़ेगी। वहीं, मौसम विभाग ने 9 व 10 अप्रैल को वन विभाग को सतर्क रहने की सलाह दी है।
अनुमान है कि सामान्य से अधिक तापमान पहुंचने पर जंगल में आग की घटनाएं बढऩे के साथ उसके फैलने की आशंका बनी है। ऐसे में वन विभाग को संवेदनशील जंगल वाले इलाकों में फायर लाइन काटने के साथ अलर्ट भी रहना होगा। वरना अप्रैल के दूसरे हफ्ते में हरियाली को ज्यादा नुकसान होगा।
तराई का तापमान एक डिग्री बढ़ा
पिछले 24 घंटे के अंदर तराई के तापमान में करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को रुद्रपुर में तापमान जहां 37.7 डिग्री था। वहीं, गुरुवार को यह 38.5 डिग्री पहुंच गया। भाबर क्षेत्र के अलावा पहाड़ में भी पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली।स्टेशन अधिकतम तापमान
रुद्रपुर 38.4
हल्द्वानी 35.5कौसानी 26.5बागेश्वर 35.0मुक्तेश्वर 27.4लोहाघाट 26.5अल्मोड़ा 33.2नैनीताल 24.4गुरुवार को 32 जगह लगी आग वन विभाग के मुताबिक गुरुवार को उत्तराखंड में आग की 32 घटनाएं सामने आई। जिनमें 32.46 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ। कुमाऊं में 8 और गढ़वाल में 21 मामले सामने आए। जबकि वाइल्डलाइफ क्षेत्र में तीन घटनाएं हुई। वहीं 15 फरवरी से सात अप्रैल तक 272 बार राज्य के जंगलों में आग लग चुकी है। जिसकी वजह से 332.82 हेक्टेयर जंगल जला। इससे 11 लाख से अधिक पर्यावरणीय क्षति हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।