Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Uttarakhand में सेब से महंगा बिक रहा धनिया, पांच गुना ज्‍यादा रेट; खाने की थाली से हुआ छूमंतर

Coriander Price Hike in Uttarakhand उत्तराखंड में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। हल्द्वानी में धनिया सेब से महंगा हो गया है। बाजार में सेब 100 रुपये किलो और हरा धनिया इससे पांच गुना महंगा बिक रहा है। टमाटर बीन और शिमला मिर्च ने शतक लगा दिया है। श्राद्ध शुरू होते ही महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 18 Sep 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
Coriander Price Hike: श्राद्ध शुरू होते ही महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Coriander Price Hike: एक सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से प्याज, आलू, टमाटर जैसी मुख्य सब्जियां ऊंची कीमतों पर बिक रही हैं। हल्द्वानी में धनिया सेब से महंगा हो गया है।

बाजार में सेब 100 रुपये किलो और हरा धनिया 500 रुपये किलो बिका। टमाटर, बीन और शिमला मिर्च ने शतक लगा दिया है। श्राद्ध शुरू होते ही महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों का जायका बढ़ाने के लिए लोग खासकर हरा धनिया का प्रयोग करते हैं। इसके दाम अचानक बढ़ने से लोग हैरान हैं।

दाम अचानक बढ़ने से लोग हैरान

आढ़ती कैलाश चंद्र जोशी का कहना है कि मंडी में पर्वतीय क्षेत्रों से सब्जियों की आवक घट गई है। वहीं, भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में सब्जियों के परिवहन में परेशानी होने या फसल खराब होने की वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है। कई सब्जियों के रेट 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Update: उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों में आज भारी बारिश के आसार, देहरादून में राहत

आढ़त केशव दत्त पलड़िया ने बताया कि रोजमर्रा की सब्जियां महंगी हो रही हैं। एक सप्ताह में प्याज, टमाटर व भिंडी के रेट सबसे अधिक हुए हैं। श्राद्ध से लेकर नवरात्र तक सब्जियों व फलों के दामों में और उछाल आने का अनुमान है।

हल्द्वानी में सब्जियों के रेट

  • सब्जी थोक फुटकर
  • प्याज 50 70
  • पत्ता गोभी 12 40
  • शिमला 50 100
  • बीन 70 100
  • टमाटर 40 100
  • पहाड़ी खीरा 35 70
  • लौकी 20 40
  • पहाड़ी आलू 40 50
  • बैगन 20 60
  • भिंडी 35 45
  • देसी तुरई 30 50
  • पहाड़ी तुरई 50 70
  • अदरक 100 120
  • लहसुन 200 400

(नोट- सब्जियों के रेट प्रति किलो में हैं। आंकड़े हल्द्वानी मंडी व बाजार के हैं)

थोक के मुकाबले सब्जियों को दोगुना रेट

सब्जी खरीदने के लिए अक्सर लोग बाजार को निकलते हैं। इसी का फायदा ठेले व दुकान वाले उठा रहे हैं। थोक के मुकाबले सब्जियों को दोगुना रेट पर बेचा जा रहा है। जो सब्जी मंडी में 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रही है, वह मंडी से आधा किलोमीटर दूर बाजार में आने पर 100 रुपये पहुंच जा रही है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी: सरकार ने शुरू की समूह ग पदों की भर्ती प्रक्रिया, इन विभागों में नौकरियां

फलों के दाम

  • सेब 100 रुपये प्रति किलो
  • केला 60 रुपये दर्जन
  • अमरूद 80 रुपये प्रति किलो
  • मौसमी 120 रुपये किलो

सब्जियों के दाम में अचानक बढ़ोतरी होने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम कम नहीं हो रहे हैं। धनिया लेना तो अब बस की बात नहीं है।  - नीलम सिंह, गृहणी, मयूर विहार

हम अक्सर ताजी सब्जियां खरीदते हैं। सोमवार को भिंडी 20 रुपये किलो खरीदी, मंगलवार को 45 रुपये किलो पहुंच गई। टमाटर व शिमला मिर्च सेब को टक्कर देने लगे हैं।  -कृष्णा भट्ट, छोटी मुखानी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर