नैनीताल में गिरे सब्जियों के दाम
नैनीताल में लॉकडाउन की वजह से भले ही शुरुआती दिनों में दिक्कत हुई लेकिन अब सब्जियों के दाम गिर गए हैं।
जासं, नैनीताल : सरोवर नगरी में लॉकडाउन की वजह से भले ही शुरुआती दिनों में दिक्कत हुई, मगर उत्साही युवाओं की पहल की वजह से सब्जियों के दाम गिर गए हैं। आलम यह है कि इन युवाओं की वजह से सालों से सब्जी बेच रहे दुकानदार भी कम दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं। शहर के भाजपा नेता मनोज जोशी, विकास जोशी, हरीश राणा, मोहित साह, ममता जोशी रोजाना हल्द्वानी मंडी से जिस दाम में सब्जी ला रहे हैं, बिना मुनाफा लेकर ग्राहकों को बेच रहे हैं। इससे ग्राहकों को फायदा हो रहा है, साथ ही ताजा व सस्ती सब्जी भी मिल रही है। स्थानीय लोग इस व्यवस्था को लंबे समय तक लागू करने की मांग तक करने लगे हैं। इधर तल्लीताल बाजार की मंडी में सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों में कमी देखी जा रही है।
इधर लॉकडाउन के दौरान लगातार खुल रही हल्द्वानी मंडी में इस शनिवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। शुक्रवार को मंडी अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मंडी सचिव वीवीएस देव ने कहा कि इस निर्णय में सभी व्यापारियों ने सहयोग किया है। इस दौरान तरुण बंसल, सौरव डंगवाल, भुवन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।