Move to Jagran APP

देवानंद से लेकर ऋतिक रोशन तक नैनीताल आ चुके हैं शूटिंग के लिए, दी लेडी किलर की शूटिंग आज से

नैनीताल में हिंदी फिल्मों की शूटिंग का नया दौर शुरू होने की उम्मीद फिर से जगी है। यहां हिदी फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग बुधवार से होने जा रही है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में भूमि पडनेकर और अर्जुन कपूर हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 11:08 AM (IST)
Hero Image
देवानंद से लेकर ऋतिक रोशन तक नैनीताल आ चुके हैं शूटिंग के लिए, दी लेडी किलर की शूटिंग आज से

जागरण संवाददता, नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में हिंदी फिल्मों की शूटिंग का नया दौर शुरू होने की उम्मीद फिर से जगी है। यहां हिदी फिल्म 'द लेडी किलर' की शूटिंग बुधवार से होने जा रही है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में भूमि पडनेकर और अर्जुन कपूर हैं। बता दें कि शूटिंग के लिए नैनीताल अब बालीवुड के कई दिग्गज कलाकार आ चुक हैं। जिनमें देवानंद से लेकर ऋतिक रोशन तक शामिल हैं।

नब्बे के दशक तक चरम पर रहा शूटिंग का सफर

नैनीताल में हिंदी फिल्मों की शूटिंग का वह सफर नब्बे के दशक तक चरम पर रहा। यहां कटी पतंग, भीगी रात, कलाबाज, मासूम, सिर्फ तुम, हुकूमत, जानू, रोमांस, गुमराह व अनीता जैसी सुपर हिट फिल्मों की शूटिंग हुई। इसके अलावा कोई मिल गया, हिमालय पुत्र की शूटिंग भी नैनीताल में हुई। पिछले पांच साल के दौरान तो यहां अधिकांश वेब फिल्मों की शूटिंग ही हो पाई, जबकि बंगाली व दक्षिण भारतीय फीचर फिल्मों की शूटिंग भी हिंदी फीचर फिल्मों की तुलना में अधिक हुई।

ये सितारे शूटिंग के लिए पहुंचे नैनीताल

नैनीताल में शूटिंग के लिए पहुंचे सिने कलाकारों की लंबी फेहरिस्त हैं। जिनमें मौसमी चटर्जी, विनोद मेहरा, जीनत अमान, देवानंद, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर, माला सिन्हा, सुनील दत्त, मीना कुमारी, हेमा मालिनी, जैकी श्राफ, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, वहीदा रहमान, नसीरुद्दीन शाह, प्रीति झिंगियानी, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना, मनोज बाजपेई, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, डिंपल कपाडिय़ा, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा, जैकलीन फर्नांडीज, रौनित राय समेत अन्य कई सितारों के नाम शामिल हैं।

एक महीने होगी लेडी किलर की शूटिंग

अजय बहल इस फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार व शैलेश सिंह फिल्म के निर्माता निर्देशक हैं। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में कई दृश्यों का फिल्मांकन किया जाएगा। बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग यहां करीब एक महीने तक चलेगी। शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंची फिल्म यूनिट में शामिल मुस्कान ने बताया कि शूटिंग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कलाकारों का शेड्यूल फिक्स हो चुका है और वह नैनीताल पंहुचने लगे हैं।

होटल में कैद रहे भूमि व अर्जुन

फिल्म द लेडी किलर में हीरो की भूमिका निभा रहे अर्जुन कपूर व भूमि पडनेकर नैनीताल पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है दोनों यहां होटल मनु महारानी में ठहरे हैं। इस बीच कई प्रसंशक उनसे मिलने के लिए होटल में पहुंचे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई और निराश होकर लौटना पड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।