घर के अंदर ही बच्चे देखेंगे बाघ-हाथी, सर्च इंजन गूगल ने लांच किया गूगल थ्री डी फीचर
यदि आपके बच्चे लॉक डाउन के दौरान घर बैठे-बैठे बोर हो गए है या फिर किताबों में जानवरों की फोटो देखना पसंद नहीं करते है तो चिंता न करे।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 01 Apr 2020 12:33 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : यदि आपके बच्चे लॉक डाउन के दौरान घर बैठे-बैठे बोर हो गए है या फिर किताबों में जानवरों की फोटो देखना पसंद नहीं करते है तो चिंता न करे। सर्च इंजन गूगल ने एक खास फीचर गूगल थ्री डी लॉच किया है। जिसकी मदद से बच्चे शेर, हाथी, पैंग्विन, जैसे जानवरों को अपने घर पर ही देख सकेंगे । इसके लिए उन्हें जू या पार्क जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर होना जरूरी है।
ऐसे करे इस्तेमाल
- व्यू इन 3डी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको फोन की स्क्रीन पर टाइगर की शेडो दिखाई देगी।
- इसके बाद निर्देशों का पालन करें और अपने फोन को कमरे के एक छोर से दूसरे तक ले जाते रहें।
- आप अपनी सुविधा अनुसार, टाइगर को ज़ूम इन और ज़ूम आउट भी कर सकते हैं।
- टाइगर आधे मिनट बाद गायब हो जाएगा।
शेर, भालू, शार्क, पेंगुइन, घोड़े, टट्टू, ऑक्टोपस, चीता, सिंह, बाघ, चीता, शार्क, कांटेदार जंगली चूहा, बत्तख, भेडिय़ा, मछली, बकरा, सांप, ईगल, भूरे भालू, मगर, घोड़ा, तोता, बंदर, कछुए, बिल्ली, ऑक्टोपस, कुत्ता, गोल्डन रिट्रीवर आदि।
इन मोबाइल पर करेगा सपोर्ट
गूगल थ्री डी एनिमल सभी डिवाइस पर नहीं चलेगा। यह फीचर केवल एंड्रायड 7.0 या इससे उपर के स्मार्ट फोन पर चलेगा। एप्पल डिवाइस में आइओएस 11.0 या इससे उपर के वर्जन पर यह सपोर्ट करेगा।
यह भी पढें= coronavirus के फैलते संक्रमण के कारण कैलास मानसरोवर यात्रा की संभावना खत्म = होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 31 लोगों के खिलाफ एफआइआर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।