Move to Jagran APP

तस्‍वीरों में देखिए मतदान, बूथों पर उमड़ी वाेटरों की जबर्दश्‍त भीड़, प्रत्‍याशियों ने भी डाले वाेट

कुमाऊं के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर वोटरों में जबर्दश्‍त उत्‍साह नजर आ रहा है। इस दौरान सभी आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्‍या अच्‍छी खासी देखने को मिली।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 11:00 AM (IST)
Hero Image
तस्‍वीरों में देखिए मतदान, बूथों पर उमड़ी वाेटरों की जबर्दश्‍त भीड़, प्रत्‍याशियों ने भी डाले वाेट
नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर वोटरों में जबर्दश्‍त उत्‍साह नजर आ रहा है। इस दौरान सभी आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्‍या अच्‍छी खासी देखने को मिली। इस दौरान वीवीआइपी लोगों ने भी मतदान कर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया ।


नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने किया मतदान।

हल्‍द्ववानी के मेयर जोगेन्‍द्र रौतेला ने लाइन में लगकर किया मतदान।


कंट्रोल रूम से व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेते डीएम विनोद कुमार सुमन।


भाजपा प्रत्‍याशी अजय भट्ट ने भी किया मतदान।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वोट देने के लिए पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य विधायक संजीव आर्य उनकी पत्नी पुष्पा आर्य व  बहू रेखा विश्वकर्मा।

सूबे की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मतदान कर इसका इजहार भी किया।


अल्‍मोड़ा लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने सुबह सात बजे दुगालखोला पंचायत भवन पोलिग बूथ पहुँच कर अपनी पत्नी सोनल टम्टा के साथ सबसे पहले किया मतदान ।

नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी हरीश रावत ने बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया। हांलाकि उनका नाम इस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नहीं है इसलिए वे मतदान नहीं कर सकेंगे।

नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अजय टम्‍टा पत्‍नी के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद बूथों की तरफ निकले। वे भी इस लोकसभा क्षेत्र से मतदाता नहीं हैं, इसलिए मतदान भी नहीं कर सकेंगे।

 

सूबे की बाल विकास  मंत्री रेखा आर्य ने भी किया मतदान।

देवाल चौड़ स्थित बूथ में मतदान करने के बाद निशान दिखाती जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद।

बरेली रोड स्तिथ लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद अंगुली पर लगा निशान दिखाती तीन पीढि़यां एक साथ। दादी कमलेश बग्गा , पिता संजय बग्गा  और बेटी दृष्टि बग्गा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।