Move to Jagran APP

टाइगर रिजर्व के विरोध में एफटीआई में गरजे चोरगलिया के ग्रामीण

सोमवार को चोरगलिया के ग्रामीण बसों में भरकर हल्द्वानी एफटीआई पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 19 Jun 2018 05:12 PM (IST)
Hero Image
टाइगर रिजर्व के विरोध में एफटीआई में गरजे चोरगलिया के ग्रामीण
हल्द्वानी, [जेएनएन]: नंधौर अभ्यारण को टाइगर रिज़र्व बनाने का मामला तूल पकड़ गया है। सोमवार को चोरगलिया के ग्रामीण बसों में भरकर हल्द्वानी एफटीआई पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध की अगुआई कर रहे भुवन पोखरिया ने कहा कि टाइगर रिज़र्व ग्रामीणों को उनके अधिकारों से वंचित कर देगा। वन संरक्षक वेस्टर्न सर्किल डॉ पराग मधुकर धकाते को ज्ञापन देते ग्रामीणों ने आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली। कहा कि प्रस्ताव वापस होने तक ग्रामीण रोज आंदोलन पर जुटेंगे।

यह भी पढ़ें: बीएम साह ओपन थियेटर को गोद देने से रंगकर्मी भड़के, नैनीताल में किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कर्मचारियों का दो दिनी कार्य बहिष्कार, बढ़ रही लोगों की दिक्कतें

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ शहर में तीन दिन से जलापूर्ति ठप, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।