अब साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान, पर्वतीय इलाकों में जारी रहेगी ठंड nainital news
उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम कमजोर पड़ गया है। पिछले दो दिनों तक आफत बनी बारिश का दौर रविवार तड़के थम गया। हालांकि पर्वतीय इलाकों में ठंड जारी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 08:54 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम कमजोर पड़ गया है। पिछले दो दिनों तक आफत बनी बारिश का दौर रविवार तड़के थम गया। हालांकि पर्वतीय इलाकों में ठंड जारी है। रविवार को हल्द्वानी में हल्के बादलों के बीच धूप निकली।
हल्द्वानी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री व न्यूनतम 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। नैनीताल में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री व मुक्तेश्वर में माइनस 1.0 डिग्री पहुंच गया है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले एक सप्ताह कुमाऊं में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में तेजी शुरू हो जाएगी। 20 मार्च के आसपास हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। 18 व 19 मार्च को कुमाऊं में कुछ जगह बादल छाने से लेकर बूंदाबांदी हो सकती है।
बारिश के कारण फसल हुई चौपट
पिछले तीन दिनों तक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। गेहूं, आलू और साग-सब्जियों की फसल चौपट हो गई । किसानों से शासन-प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि छह-सात महीने की मेहनत देखते-देखते चौपट हो गई। सरकार को मुआवजा देकर इसकी भरपाई करनी चाहिए।यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने हरदा को मैदान में उतारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।