पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड आए पर्यटक ने होटल में गला रेत कर की आत्महत्या, दो दोस्तों संग आया था घूमने
Tourist Suicide उत्तराखंड में घूमने आए पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक ने नगर के एक होटल में गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पर्यटक की पहचान मयंक पाल के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था। मयंक के दोनों मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों में घूमने गए हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संंवाददाता, लालकुआं। Tourist Suicide: उत्तराखंड घूमने आए पश्चिम बंगाल के पर्यटक ने नगर के एक होटल में गला रेत लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पर्यटक द्वारा किये गये आत्मघाती कृत्य से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पर्यटक को एसटीएच चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
शुक्रवार को नगर के स्टेशन तिराहे पर स्थित होटल कुणाल में ग्राम बांगर रघुनाथ पुर पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक मयंक पाल पुत्र मोहन कुमार पाल उम्र 44 वर्ष ने एक कमरा लिया। देर शाम उसके घर से होटल के रिसेप्शन में फोन आया कि पर्यटक का फोन नहीं उठा रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम
लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था पर्यटक
उसके कमरे में जाकर कैमरा खटखटाया। परन्तु दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद कारपेंटर बुलाकर कमरे का लॉक निकलवाया और भीतर जाकर शौचालय में देखा तो पर्यटक लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था। उसके गले और हाथ में गहरे निशान बने हुए थे।
मामले की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और 108 को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल डीआर वर्मा ने होटल कर्मचारियों के सहयोग से गंभीर हालत में मयंक को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। होटल प्रबंधन द्वारा पर्यटक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। कोतवाल डीआर वर्मा का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि मयंक अपने दो मित्रों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था।
उसके दोनों मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों में घूमने गए हुए हैं। जबकि मयंक आज रात को बाघ एक्सप्रेस से वापस कोलकाता को लौटने वाला था कि उसने यह हरकत कर दी। स्वजनों के अनुसार मयंक डिप्रेशन में था, तथा उसकी दवाइयां भी चल रही थी।यह भी पढ़ें- अब मात्र सवा घंटे में पूरा होगा 490 किलोमीटर का थकान भरा सफर,पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की हवाई यात्रा शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।