75th Independence Day : झंडारोहण तो कहीं मैराथन दौड़, कुमाऊं भर में मची स्वतंत्रता दिवस की धूम
75th Independence Day पूरे कुमाऊं में धूमधाम से मनाई जा रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन के चलते इस बार सांस्कृतिक व रंगारंग आयोजन न होने से थोड़ा फीका है। पर मैराथन के आयाेजन जोश भर रहे हैं।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Sun, 15 Aug 2021 09:45 AM (IST)
टीम जागरण, हल्द्वानी : 75th Independence Day : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पूरे कुमाऊं में धूमधाम से मनाई जा रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन के चलते इस बार सांस्कृतिक व रंगारंग आयोजन न होने से थोड़ा फीका है। पर मैराथन दौड़ के आयाेजन लोगों में जोश भर रहे हैं। रामनगर में फ्रीडम रन तो लालकुंआ व हल्द्वानी व नैनीताल में झंडारोहण के साथ कोरोना विजेताओं को सम्मानित किया जा रहा है।
लालकुआं : क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रा दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर सेंचुरी पेपर मिल में सीईओ जेपी नारायण ने झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मिल कार्मिकों को क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी देवाशीष दान, एस के बाजपेई, नरेश चंद्रा, मुकेश पाठक, हेमेंद्र राठौर समेत तमाम मिल कर्मी मौजूद थे।
इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन लालचंद सिंह ने झंडारोहण किया। नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों से कोविड-19 का पालन करने के साथ ही स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, राज लक्ष्मी पंडित समेत तमाम लोग उपस्थित थे। इधर नैनीताल दुग्ध संघ में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने झंडारोहण किया। जबकि नगर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल व नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने झंडारोहण किया। जबकि किसान सेवा सहकारी समिति मोटहल्दु में अध्यक्ष हेम दुर्गापाल, कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह, वन विभाग के डोली रेंज में वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने झंडारोहण किया।
मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी दौड़े रामनगर : 15 अगस्त के मौके पर रामनगर में मैराथन में 12 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग भी दौड़े। दौड़ में बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित हमारा संकल्प एक दौड़ एक देश के तहत युवक, युवतियां व बच्चे लखनपुर चुंगी में एकत्रित हुए। विधायक दीवान सिंह बिष्ट के द्वारा भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान भी गाया गया। प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन किया जा रहा है।
मैराथन में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिस तरह से बच्चों ने दौड़ में उत्साह दिखाया है, वह सराहनीय है। यह दौड़ देश के प्रति समर्पण व एकता का संदेश भी देती है। मैराथन लखनपुर से शुरू होकर रानीखेत रोड, भवानीगंज, कोसी बैराज होते हुए वापस लखनपुर पर पहुंची। जहां मैराथन दौड़ का समापन हुआ। दीपक मनवाल, हेमंत व दीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्रथम आये विजेता को 15 सौ रुपये, द्वितीय विजेता को एक हजार रुपये व तृतीय विजेता को पांच सौ रुपये की नकद धनराशि दी गई। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री पूरन नैनवाल ने किया। इस मौके पर नगरध्यक्ष भावना भट्ट, दिनेश महरा,अजयपाल, राकेश नैनवाल, राहुल रावत, सत्यप्रकाश शर्मा, मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा, मनोज रावत, राजीव गुप्ता मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।