नैनीताल जू में बाघों के बाड़े में लगाया ब्लोवर, भालू के लिए शहद की मात्रा बढ़ाई, रोज खा रहे मल्टीविटामिन
Wildlife diet changed in Nainital Zoo नैनीताल जू में हर साल दो बार वन्यजीवों का डाइट प्लान बदला जाता है। ठंड बढ़ने के साथ ही वन्यजवों को गर्म तासीर का आहार दिया जा रहा है। इसके साथ ही बाड़ों में पत्ते पिछाने के साथ उन्हें तिरपाल से ढंका गया है।
By naresh kumarEdited By: Skand ShuklaUpdated: Tue, 29 Nov 2022 11:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नैनीताल : Wildlife diet changed in Nainital Zoo: देश के खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल स्थित चिड़ियाघर (Nainital Zoo) के वन्यजीवों का डायट प्लान बढ़ते ठंड के कारण बदला गया है। मौसम की मार और बीमारियों से बचाने के लिए वन्यजीवों की गर्म मासीर का भोजन परोसा जा रहा है। वन्यजीवों की डाइट बढ़ाने के साथ मल्टीविटामिन भी दिया जा रही है।
नैनीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान 11 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है। समुंद्रतल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जू को उत्तर भरत का एकमात्र हाई एल्टीट्यूट जू माना जाता है। जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहां बाघ, तेंदुआ भालू, पांडा जैसे दर्जनों वन्यजीवों और पक्षियों को रखा गया है।
बाघ के बाड़े में लगाया गया ब्लोवर
नवंबर बीतने के साथ ठंड बढ़ती जा रही है। लिहाजा चिड़याघर के जीवों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वन्यजीवों को बचाने के लिए फर्श पर हल्दू के पत्ते बिछाने के साथ ही बाड़ों को तिरपाल से ढका गया है। बाघ और अन्य जीवों के बाड़ों में ब्लोवर लगाकर ठंड दूर की जा रही है। एहतियात के तौर पर सभी जीवों को मल्टीविटामिन दिया जा रहा है।वर्ष में दो बार भोजन में किया जाता है बदलाव
नैनीताल में ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में जू में मौजूद वन्य जीवों को हाईपोथर्मिया की शिकायत न हो इसके लिए जू प्रबंधन पूर्व से ही इंतजामों में जुट गया है। जू चिकित्सक डॉ. हिमांशु पांगती ने बताया कि वर्ष में दो बार जीवों के खानपान में बदलाव किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।