Move to Jagran APP

Tiger Attack in Corbett: हाईवे पर चलती बाइक से बाघ के युवक को खींचने की घटना से वन्यजीव विशेषज्ञ चिंतित

उत्तराखंड में बाघ के हमले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले महीने की 15 व 17 जून काे बाघ ने जंगल के अंदर की रोड पर हमले किए। पर हाईवे पर चलती बाइक पर हमले के पहले मामले ने विभाग व वन्यजीव विशेषज्ञों को हैरत में डाल दिया है।

By Prashant MishraEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 02:46 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीण घटना के बाद से लगातार बाघ को पकड़ने का दबाव बना रहे हैं।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: कार्बेट में 16 जुलाई को चलती बाइक से उप्र अमरोहा के युवक को बाघ द्वारा शिकार बनाने की घटना से वन्यजीव विशेषज्ञ चकित हैं। उनका कहना है कि सामान्यत: टाइगर ऐसे हमले नहीं करता। हाईवे पर ऐसी घटना पहले नहीं हुई। यह पहला मामला है।

हालांकि, कार्बेट पार्क में जंगल के अंदर गुजर रही रोड पर हाल में 15 व 17 जून काे लगातार हमले हुए हैं। इसमें एक में बाइक सवार की मौत तो दूसरे में घायल हो गया था। वन विभाग ने एक बाघिन को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ लिया और दावा किया कि उक्त दोनों घटनाएं इसी ने की थी। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि हाईवे पर चलती बाइक पर से युवक को खींचने का नया मामला विभाग को परेशान कर दिया है।

ग्रामीण घटना के बाद से लगातार बाघ को पकड़ने का दबाव बना रहे हैं। रविवार काे ग्रामीणों के प्रदर्शन में पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए और कुछ घंटे के लिए हाईवे भी जाम रहा। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया है। पर बरसात भारी बारिश के बीच घने जंगल में बाघ को सर्च करना अपने आप में बड़ा मुश्किल काम है।

यह है पूरी घटना

16 जुलाई की शाम को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के तहसील हसनपुर गांव जिहल निवासी 25 वर्षीय अफसारुल उर्फ भूरा पुत्र बाबू अपने साथी मो. अनस पुत्र शकील अहमद के साथ घूमने के लिए निकले थे। वह पहले नैनीताल फिर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा घूमने निकल गए।

शनिवार देर शाम को ही अल्मोड़ा से वाया रामनगर होते हुए वह अमरोहा को जा रहे थे। बाइक अनस चला रहा था। रात सवा आठ बजे वे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के मोहान क्षेत्र में पहुंचे। इस बीच घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया। 

हमले से बाइक अनियंत्रित हुई तो दोनों सड़क पर गिर गए। बाघ पीछे गिरे अफसारुल को खींचकर जंगल को ले गया। शोर मचाते हुए हिम्मत जुटाकर अनस बाइक उठाकर मोहान चौकी पहुंचा। इसके बाद सीटीआर का स्टाफ व रामनगर कोतवाल अरुण सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल लापता अफसारुल की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। वन बीट अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने बताया कि मौके से खून के निशान मिले हैं।

दोनाें कटे हाथ बरामद

घटना के बाद से लगातार कॉर्बेट एवं रामनगर वन प्रभाग के वन कर्मी मृतक के शव को खोजने में लगे है। रविवार को भी सारे दिन वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी के साथ वन कर्मी युवक की तलाश में रहे। अभी तक उसके दोनो हाथ और शरीर की कुछ चर्बी ही बरामद हुयी है। रेजर शेखर तिवारी ने बताया कि बाघ को पकडऩे के लिए घटना स्थल पर पिंजरा लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कार्बेट पार्क में यूपी के युवक को बाइक से खींच ले गया बाघ, तलाश में जुटी टीम

बाघ के हमले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे, हाईवे जाम

बाघ के हमले के शिकार युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला शव, दोनों हाथ बरामद

अब वन विभाग व पुलिस की सुरक्षा में जाएंगे बाइक सवार, वन मंत्री ने लिया मामले का संज्ञान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।